स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन भारत सरकार के इनोवेशन सेल एवं AICTE द्वारा आयोजित किया जाता है।
विजेताओं को एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर के छात्रों को भारत सरकार के इनोवेशन सेल एवं AICTE द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच)-2024 का विजेता घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच)-2024 का आयोजन 11 से 12 दिसम्बर 2024 का IIT गाँधीनगर में किया गया है। महाविद्यालय से (एसआईएच)-2024 में भाग लेने हेतु 06 छात्रों की टीम चयनित हुई थी. जिनमे ऋितिक रौशन, अनामिका, धनंजय कुमार, यश राज, आशीष कुमार एवं कृष कुमार शामिल है। उल्लेखनीय है कि हैकाथॉन में बख्तियारपुर अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने देश की 200 प्रमुख अभियंत्रण महाविद्यालयों की टीम को पराजित कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की विजेयता टीम ने गुजरात सरकार के प्रॉब्लम स्टेटमेन्ट ID 1608, विषय “गुजरात राज्य में अनुसंधान, बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR), नवाचार और स्र्टाटअप के निगरानी और प्रबंधन को बढाना” पर काम किया तथा अव्वल समाधान प्रस्तुत किया। इस उपलब्धि से अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों में उत्साह और उमंग है। इन की सफलता शेष छात्रों के लिए प्रेरणा का श्रोत है। विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने इस उपलब्धि पर सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।