सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की आमसभा की बैठक 15 अगस्त को

खेल

पटना: सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक आगामी 15 अगस्त को पटना में आयोजित की जाएगी। यह बैठक पिंड बालुची, बिस्कोमान भवन में 12:30 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने दी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक के दौरान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सभी जिला यूनिट समेत संबंद्ध सारी इकाईयों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव प्राची शर्मा ने बताया कि इस बैठक के दौरान राज्य में सॉफ्टबॉल के विकास की गति को तेज करने की रुपरेखा तैयार की जायेगी। स्कूल से लेकर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग समेत कई अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि संघ का मकसद है कि इस खेल का प्रसार हर जिले में हो। खास कर स्कूल और कॉलेजों में इसका प्रसार किया जाए ताकि प्रतिभाएं उभर कर आएं।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सत्र का वित्तीय लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू के द्वारा रखा जायेगा। इस बैठक के दौरान विशेष रूप कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। विशाल वैभव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *