जगदीशपुरः (भोजपुर/बिहार) राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने बाबू साहब के किले के संरक्षण के लिए आवाज उठाते हुए कहा कि 1857 गदर के महानायक रण बांकुरे बाबू कुंवर सिंह के युद्ध कौशल और उनकी आत्मियता से सभी परिचित हैं। मगर आज उनके जगदीशपुर किले की बदहाली पर किसी का ध्यान नहीं है। किले के संरक्षण के लिए न तो यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं न ही विधायक और सांसद की नजरें इस पर जाती है बल्कि सिर्फ इनको राजनीतिक मुद्दा बनाकर लोग छलते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आते अध्ययन करते हैं, जानकारी प्राप्त करते हैं, मगर अफसोस की अब इनका किला अतिक्रमित कर पशुओं का चारागाह बनता जा रहा है। बाजार करने वाले लोगों को शौचालय बनता जा रहा है। इस इलाके के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक धरोहर है फिर भी इस बात से युवा पीढ़ी अंजान है। जगदीशपुर की पवित्र भूमि पर केंद्रीय गृह मंत्री से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री सहित अन्य राजनेता आ चुके हैं, मगर आज भी अपनी सुरक्षा की बाट देख रहा है।

श्री सिंह ने आग्रह करते हुए कहा कि इस किले में आमजन, पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए, यहां जो अतिक्रमित कर गंदगी फैलायी जा रही है उससे इस किले को बचाया जाए ताकि इस किले की गरिमा बरकरार रह सके।

