पटना: पूर्व विधान पार्षद एवं वरिष्ठ नेता,भाजपा, डॉ रणबीर नंदन ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को हर लोगों तक पहुंचाना जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि हर पंचायत स्तर तक सहकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को लागू किया जाए। इस व्यवस्था के तहत पंचायत स्तर पर समाज के लोगों के सहयोग से समाज के लोगों के लिए स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो। डॉ रणबीर नंदन, स्थानीय चिपुरा सामुदायिक भवन में आरोग्य भारती दक्षिण बिहार के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जब इन सहकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत केंद्र में शुगर जांच मशीन, बीपी जांच मशीन व पैथोलॉजी लैब होगा तभी पंचायत में रहने वाले नागरिक स्वस्थ रहेंगे। 02 नवंबर 2002 ,को स्थापित आरोग्य भारती का यही लक्ष्य है। डॉ नंदन ने कहा की जीवन जीने का सबसे महत्वपूर्ण आयाम स्वास्थ्य सुविधा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाना है। यही आर.एस.एस. की आनुषांगिक इकाई आरोग्य भारती का सपना है। उन्होंने कहा आज भारतवर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना काम हो रहा है कि यहां अंग प्रत्यारोपण के लिए दूसरे देशों से भी मरीज आ रहे हैं, क्योंकि यहां विदेश की अपेक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था में खर्च कम है ।यहां एलोपैथिक ,आयुर्वेद, होम्योपैथिक ,एक्यूप्रेशर, की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान बचपन से ही मिलता है, और हमारे यहां बीमारियों का इलाज प्रकृति में पाए जाने वाले पौधों से होता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधा को व्यापक करने की जरूरत है और इसमें जरूरत पड़ने पर सरकार का भी सहयोग लेना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम में आरोग्य भारती दक्षिण बिहार के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार, सचिव डॉ गुरु शरण पाल, पूर्व सचिव डॉ वेंकटेश तिवारी, सह कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह,चिपुरा पंचायत के सरपंच देवेन्द्र प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में आरोग्य भारती से जुड़े लोगों सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। चिपुरा पंचायत के सरपंच देवेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

