शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बलिराम भगत उच्च विद्यालय, कृष्णबाग, बभनौली के पूर्व प्रधानाध्यापक राम ईश्वर राय की पाँचवी पुण्यतिथि समारोह आगामी दस जनवरी को बड़हरा प्रखंड के कोल्हरामपुर गांव में आयोजित होगा. समारोह को ले तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र करेंगे जबकि समारोह में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य प्रोफेसर ब्रजेश कुमार राय और प्रोफेसर सियामती राय ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. कार्यक्रम में जिले के कई महान चिंतक, बुद्धिजीवी एवं राजनीतिज्ञ शामिल होंगे. कार्यक्रम कोल्हरामपुर गांव में आयोजित होगा. इसमें जिले के सैकड़ो लोग शामिल होंगे.