HMPV वायरस को लेकर बिहार में एडवाइजरी जारी

देश

दिल्ली/ पटना : चीन में HMPV (ह्यूमन मेटापेनेमोनिवायरस) वायरस का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। भारत में भी इसके कुछ मामले सामने देखने को मिल रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्र की इस एडवाइजरी के बाद, बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को कोरोना जैसी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, बीमार, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष एहतियात बरतने की अपील की गई है।

HMPV वायरस स्वसन तंत्र से संबंधित एक वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में नीदरलैंड में पहचाना गया था। वर्तमान में, यह वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है। इस वायरस के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते होते हैं, जैसे खांसी, सर्दी, बुखार, गले में खराश, और सांस लेने में कठिनाई है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने, या संक्रमित वस्तुओं के संपर्क में आने से फैल सकता है।

बिहार में चीनी वायरस को लेकर अलर्ट कोरोना जैसी तैयारी और सुरक्षात्मक उपाय अपनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा है कि ”HMPV वायरस से बचाव के उपाय वही हैं, जो कोरोना के दौरान अपनाए गए थे। इसे आरटी-पीसीआर जांच से पहचाना जा सकता है। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निगरानी रखने और प्रतिदिन रिपोर्ट करने की निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही, कोविड-19 से संबंधित ड्रग्स, किट्स, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, और मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।’

HMPV वायरस के बारे में चिंता नहीं। पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है और यह इन्फ्लूएंजा टाइप का एक सामान्य वायरस है। बिहार में इस वायरस का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *