पटना। स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर कदम कुआँ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रीनिवास हॉस्पिटल कंकड़बाग के द्वारा किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यलाय के प्रधनाचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उदेश्य समाज के हर वर्ग के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। श्री निवास के डॉक्टर श्याम निवास का कहना था कि आज महिला और युवा लड़कियों मे अधिकतर महिला प्रॉब्लम, एसिड, गठिया कैल्शियम कि कमी है। यह सिर्फ जेनरल अवेयरनेस की बात है। वही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि बच्चे के शरीर में पेट दर्द शरीर दर्द, डायरिया का रूप आज देखने को मिला। इसके लिए डॉक्टर ने कहा कि खानपान पर ध्यान दें, पानी पीने की भी बात कही। उन्होंने स्वच्छ खान पान की बात पर माँ पिता को सुझाव दिया। इस विद्यालय की चिकित्सक वंदना जी ने कहा कि ऐसी शिविर बार बार विद्यालय में लगाया जाएगा। विद्यमचार्य संजय जी ने कहा कि स्वास्थ्य हिट सब कुछ फिट। जीवन का आनंद लेने का सुखद अनुभव है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रदीप कुमार बरनवाल जी, डिप्टी प्रेसिडेंट, गोपाल कृष्ण, संजीव कुमार, सीमा शर्मा, रिकेश जी और विद्या मन्दिर के सभी बच्चे थे। इस जांच शिविर मे 100 से अधिक जांच की गई। दवाइयां भी बांटी गई।