- आईएएस बनने तक करेंगे सोनू की मदद : आर के सिन्हा
- अब सोनू जाएगा इंडियन पब्लिक स्कूल देहरदून
पांचवी कक्षा में होगा नामांकन
छात्रवृति के साथ मिलेगी आवासीय सुविधा - भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा के घर पहुंचा सोनू ,मामा और चाचा के साथ आया पटना
पटना: सोनू सोमवार को पटना पहुंच कर भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा के घर अन्नपूर्णा में उनसे मिला। सोनू के चेहरे पर एक सुकून दिखा जो अमूमन नालंदा या टीवी चैनलों में नहीं दिख रहा था। पूर्व सांसद आरके सिन्हा भी सोनू से मिल कर और उससे बातें कर खुश दिखे ।उन्होंने सोनू को इन्डियन पब्लिक स्कूल देहरादून में पांचवी कक्षा में पढ़ने और छात्रवृति के पढ़ने और आवासीय सुविधा भी देने की बात कहीं है। इस विद्यालय में एक वर्ष में न्यूनतम खर्च 6 लाख रुपया आता हैं। सोनू ने जब उनसे आईएएस बनने की बात की तो उन्होंने कहा कि आईएएस बनने तक वो उसकी मदद करेंगे।पूर्व सांसद ने कहा कि आज सोनू मेरे पटना आवास पर अपने चाचा और मामा के साथ पहुंचा। बच्चा तो बच्चा ही होता है। वह मेरे पास आकर प्यार पाकर एक सामान्य बच्चे की तरह ही सरल हो गया।
मैंनें उसे अपने अपने इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून अपने अभिभावकों के साथ जाकर देखने को कहा है। यदि मेरा विद्यालय उसे पसंद आता है तो मैं उसे 100% स्कालरशिप देकर पांचवी कक्षा में एडमिशसन करवा दूंगा और अगले आठ वर्षों तक सारी सुविधायें देकर इस योग्य बनाने का भरसक प्रयास करूंगा, जिससे वह अपनी महत्वाकांक्षा को साकार कर सके। सोनू आर के सिन्हा के साथ खाना खाया और ढेरों बातें की। सोनू ने कहा कि मैं जल्द ही स्कूल जाऊंगा और देखूंगा क्योंकि मुझे तो आईएएस बनना है इसके लिए छोटी छोटी बात पर ध्यान देना है।