पटना: एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2025 को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एकीकृत पेंशन योजना की अधिसूचना का व्यापक विरोध प्रदेश भर में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के सभी सरकारी कार्यालयों में सरकारी सेवकों द्वारा भोजनावकाश में अथवा संध्या समय कार्यालय समय अवधि के उपरांत एकीकृत पेंशन योजना के प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप एकीकृत पेंशन योजना लिखित तख्ती जलाई गई और पुरानी पेंशन योजना लागू करने के समर्थन में अपनी मांग को दोहराया गया।
विदित हो की बिहार में पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में दिनांक 24 जनवरी 2025 से ही एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है जो 12 फरवरी 2025 को समाप्त होगी। इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा एकीकृत पेंशन योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई, जिसका व्यापक विरोध देश भर में हो रहा है । इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के आह्वान पर प्रदेश भर के सरकारी कार्यालयों में आज एकीकृत पेंशन योजना का विरोध किया गया। बिहार में आगामी बजट सत्र के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में तथा राजधानी पटना में क्रमिक भूख हड़ताल की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडे, प्रदेश महासचिव श्री शशि भूषण, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव तिवारी, प्रदेश मुख्य संरक्षक श्री प्रेमचंद सिंहा, प्रदेश समन्वयक श्री शशिकांत शशि आदि ने विभिन्न कार्यालयों में कार्यक्रम का नेतृत्व किया । प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रतीकात्मक रूप से एकीकृत पेंशन योजना का विरोध किया गया और आज का यह कार्यक्रम पूर्ण रूपेण सफल रहा।

