पोस्टकार्ड से मिलेट्स का मुरली करेंगे प्रचार, डॉ.आर.के.सिन्हा ने प्रथम पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिख किया शुभारंभ

देश


शाहाबाद ब्यूरो
आहार में बदलाव कर बिना दवा के बहुत सारी बीमारियों का सफल उपचार करने का विश्वविख्यात मिलेट्समैन पद्मश्री डॉ.खादर वली ने मंत्र दिया।उन्होंने  कहा अपने खान पान में बदलाव कीजिए, देखिए आप अनेकों बीमारी से निजात पा लेंगे। भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में आयोजित व्याख्यान में अपनी बातों को रखते हुए ये भी कहा कि बीमारियों से निदान के लिए मोटे और छोटे अनाज से उपचार करने तथा अपनी जीवनशैली में मोटे और छोटे अनाज को शामिल करने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव सम्भव है। वहीं मिलेट्स को लेकर डॉ.आर.के.सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देशभर में इसके प्रचार प्रसार के साथ-साथ लोगों को इसकी फसल की रोपायी के लिए मुफ्त में बीज उपलब्ध कराउंगा। साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर आपको भरपूर सहयोग करुंगा।

(पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.आर.के.सिन्हा, जगजीवनराम शोध संस्थान के निदेशक नरेंद्र पाठक व लेखक मुरली को सुझाव देते तस्वीर)
इस मौके पर डॉ.आर.के.सिन्हा की बायोग्राफी लिख रहे लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने आयोजित व्याख्यान में मिलेट्स के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टकार्ड के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया। इस संकल्प की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री के नाम पहला पत्र विश्व प्रसिद्ध मिलेट्स मैन पद्मश्री खादर वली और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.आर.के.सिन्हा के द्वारा मुरली मनोहर श्रीवास्तन ने लिखवाकर इसकी शुरुआत करायी। साथ ही मुरली अपने देश के विभिन्न हिस्सों में जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों को पत्र के माध्यम से जागरुक करेंगे तथा मिलेट्स का प्रचार प्रसार करेंगे। डॉ.आर.के. सिन्हा ने मुरली मनोहर श्रीवास्तव को जनजागरण अभियान में अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *