गाँव की पगडंडियों से निकल देश और दुनिया में खड़ा कर दिया सहकारिता का साम्राज्य, स्व. तपेश्वर सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर लोगों ने कहा – आसान नहीं था असनी से संसद तक का सफर, असंभव को सम्भव करके दिखाया

देश

शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के कायमनगर स्थित तपेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने सहकारिता सम्राट पूर्व सांसद स्व. तपेश्वर सिंह की 34 वीं पुण्य तिथि धूम धाम से मनाई गई.
पुण्य तिथि समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद तारिक अनवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान आगत अतिथियों एवं समारोह में शामिल लोगों ने स्व. तपेश्वर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.इसकेबाद बीएड एवं डीएलएड की छात्राओं ने स्वागत गान से सभी आगत अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद तारिक अनवर ने कहा कि स्व. तपेश्वर सिंह महिला शिक्षा के पुरोधा के रूप में याद किये जायेंगे. उन्होंने असनी जैसे छोटे से गांव की गलियों से निकलकर देश और दुनिया में सहकारिता का साम्राज्य खड़ा कर दिया. आज पूरी दुनिया उनके सहकारिता के गठन एवं प्रसार के लिए उनका लोहा मानती है.स्व. तपेश्वर सिंह का सहकारिता आंदोलन आज लाखों लोगों के रोजगार एवं देश की आर्थिक उन्नति एवं समृद्धि का नया अध्याय लिखने में लगा है. सहकारिता ने देश और दुनिया को नई राह दिखाई जिस पर चलकर आज भारत सहित दुनिया के विकसित एवं विकासशील देश तरक्की की कहानी गढ़ रहे हैं. स्व. तपेश्वर सिंह की दूरदर्शी सोंच ने उन्हें आधी आबादी को शिक्षित होने का अवसर दिया. लोकतान्त्रिक व्यवस्था में उन्हें सिर उठाकर जीने और देश के प्रगति और विकास में बराबर की साझेदारी का अवसर उपलब्ध कराया. उन्होंने महिलाओं को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा में आकर आगे बढ़ने के लिए महिला महाविद्यालयों की स्थापना की. आज उनकी दूरदर्शी सोंच और सपना साकार होते दिख रहा है. सैकड़ो हजारों और लाखों युवतियों ने उनके द्वारा स्थापित महिला महाविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के नवनिर्माण मेंअपनी भूमिका निभा रही हैं.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्व. तपेश्वर सिंह के  ज्येष्ठ पुत्र और पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्व. तपेश्वर सिंह जन जन के नेता बने. उन्होंने एक छोटी जगह से बड़ी और दूरदर्शी सोंच के बदौलत देश और दुनिया में सहकारिता का  परचम लहराया. उनकी सूझ बुझ और वृहद सोंच ने उन्हें महान व्यक्तित्व की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया. उनके जैसे लोग समाज को नई राह दिखाने के लिए ही जन्म लेते हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके सपनो को आगे बढ़ाने ने लगा हुआ हूं.
समारोह में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक राम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रो. डॉ. शशि कुमार सिंह, डॉ. गायत्री सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. साक्षी सिंह, वरिष्ठपत्रकार  पद्मश्री भीम सिंह भवेश,डॉ. उमेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ नेहरू जी, शिव कुमार सिंह, अमित उपाध्याय, दीपक तिवारी, डॉ. एसके पाण्डेय, अभिषेक रंजन, राहुल सिंह, प्रो.हरेंद्र सिंह, तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में  प्राचार्या  प्रो. डॉ.सुनीता राय, प्रो. डॉ. इन्द्राणी सिंह, प्रो. डॉ. निभा परमार, प्रो. डॉ.उर्मिला सिंह, प्रो. डॉ.रागिनी सिन्हा, प्रो. डॉ.शिला सिंह, प्रो. डॉ.सियामती राय, प्रो. डॉ.शिव शक्ति सिंह, प्रो. सुरेश सिंह, प्रो. रामेश्वर सिंह, प्रो. डॉ.सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रो. डॉ.धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, उमाकांत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सत्यदेव सिंह ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *