पटना -आरा -सासाराम फोरलेन कॉरीडोर के निर्माण की स्वीकृति बिहार को बड़ी सौगात :ऋतुराज सिन्हा

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर
मोदी सरकार की इस सौगात से बिहार की सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में विकास का खुलेगा नया द्वार :ऋतुराज सिन्हा

आरा (बिहार)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पटना- आरा- सासाराम फोर लेन कॉरीडोर के निर्माण की स्वीकृति दिए जाने पर प्रशन्नता व्यक्त की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की यह सौगात बिहार के सामाजिक, सांस्कृतिक,आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्रों में बड़े बदलाव का द्वार खोलेगा. यह परियोजना बिहार की प्रगति और समृद्धि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगी. इसके निर्माण से बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों की निकटता भी बढ़ेगी और सामाजिक रिश्तों पर भी अनुकूल असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि खासकर राजधानी पटना और शाहाबाद की कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी और व्यापार व रोजगार के ननए अवसर भी मिलेंगे.उन्होंने मोदी सरकार की इस स्वर्णिम परियोजना को आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इस परियोजना से 48 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार आर्थिक समृद्धि का नया इतिहास रचेगा. इस परियोजना से बिहार के विकास को नई रफ्तार भी मिलेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पटना -आरा -सासाराम फोर लेन कॉरीडोर के निर्माण को स्वीकृति दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के केंद्रीय पथ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद आसपास के कई धार्मिक स्थलों की दूरिया भी कम हो जाएंगी और महज कुछ घंटो का सफर तय कर लोग पटना के गुरु गोविन्द सिंह का जन्मस्थान तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब, श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर पटना सिटी, पटन देवी, आरा की अधिष्टात्री देवी माँ आरण्यदेवी, सासाराम की माँ ताराचंडी और भभुआ की माँ मुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. इन धार्मिक स्थलों तक भक्त एवं श्रद्धालू महज कुछ घंटो में ही यात्रा पूरी कर पहुँच जायेंगे और पूजा अर्चना कर सकेंगे.व्यापार और व्यापारियों को सुगम मार्ग मिल जायेगा और शादी विवाह जैसे मामलों में बिहार और यूपी के लोगों की नजदीकियां भी बढेंगी. इससे सामाजिक रिश्तों पर भी बड़ा असर पड़ेगा.
ऋतुराज सिन्हा ने इस परियोजना की केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद बिहार के विकास में एक और नए अध्याय की शुरुआत बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *