
डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा
आगामी 9 मई को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में शामिल होने का आमंत्रण देने बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू आरा पहुंचे. उन्होंने आरा सहित भोजपुर जिले के नारायण पुर समेत कई गावों में सघन जनसम्पर्क अभियान कर आगामी 9 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की. उन्होंने भोजपुर के लोगों को इस समारोह में आने का न्योता भी दिया.
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने आरा में कहा कि पटना में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पूरे बिहार से बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं. यह कार्यक्रम देश भक्तो एवं भारत के योद्धाओं की वीरता से नई पीढ़ी को अवगत होने का अवसर देगा. जिन्होंने घास की रोटी खानी स्वीकार की लेकिन विदेशी आक्रांताओं के सामने घुटने नहीं टेके, ऐसे वीर योद्धाओं की जयंती नई पीढ़ी को वीरता और देश भक्ति का संदेश देगी.
इस बीच मन्त्री नीरज कुमार सिंह बबलू अचानक अपने पुराने राजनैतिक अभिभावक और बिहार पीपुल्स पार्टी के नेता और संदेश के पूर्व बिपीपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के तेतरिया मोड़ स्थित घर पहुंचे और उनका हाल चाल लिया. मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू और पूर्व प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के बीच घंटो बातचीत हुई और इस आत्मीय मुलाकात के दौरान दोनों भावुक हो उठे. भोजपुर में जगह जगह मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू का स्वागत हुआ. पूरे दौरे के दौरान उनके साथ संदेश के भावी भाजपा प्रत्याशी मुकेश सिंह राणा, उद्योगपति एवं बड़हरा के भावी भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह, पूर्व भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर समेत कई लोग शामिल थे.

