
डॉ. सुरेन्द्र सागर
देश की अग्रणी निजी सुरक्षा एजेंसी एस.आई.एस लिमिटेड के द्वारा बुधवार को फ्रेजर रोड, पटना स्थित निशांत रिजेंसी के प्रशासनिक कार्यालय में संस्थान में दस वर्ष और उससे अधिक समय से सेवा प्रदान करने वाले छ: पदाधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में मुख्य रूप से राम प्रवेश प्रसाद (सेवा अवधि 35 वर्ष), शिशिर कुमार मिश्रा (सेवा अवधि 20 वर्ष), रेखा कुमारी सिन्हा (सेवा अवधि 20 वर्ष), सिल्विया रुंगटा (सेवा अवधि 15 वर्ष), सुबोध कुमार सिंह (सेवा अवधि 15 वर्ष) एवं राजीव रंजन (सेवा अवधि 10 वर्ष) को कंपनी के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा (मानव संसाधन विकास विभाग) के द्वारा सर्टिफिकेट एवं संस्थान का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संस्थान के समुह संस्थापक अध्यक्ष रवीन्द्र किशोर सिन्हा जी की प्रेरणा और सोच का परिणाम है कि आज एसआईएस एशिया महादेश की अग्रणी निजी सुरक्षा एजेंसी है, जिसमे उनके कर्मठ एवं ईमानदार कर्मचारियों और पदाधिकारियों की भूमिका अहम् है. उन्होंने एस.आई.एस. समूह परिवार के सभी सहयोगियों को बधाई एवं शुभकामनायें भी दी.

इस अवसर पर विकाश रंजन (सहायक महाप्रबंधक), प्रमोद कुमार वर्मा (वरीय प्रबंधक), नीरज श्रीवास्तव (प्रबंधक), अतिकांक्षा (प्रबंधक), सतीश कुमार श्रीवास्तव (जनसंपर्क अधिकारी), मधुरेंद्र कुमार सिन्हा (सहायक प्रबंधक), प्रियंका हंडे एवं अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. निशांत रिजेंसी में स्थित एस. आई. एस के प्रशासनिक कार्यालय में इस दौरान उत्साह और उमंग का वातावरण रहा और सभी के चेहरे पर सफलता की मुस्कान देखी गई. सम्मान समारोह को लेकर प्रशासनिक कार्यालय में खुशी की लहर थी.
जन संपर्क अधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव उर्फ सतीश राजू ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एस.आई.एस के संस्थापक श्री आरके सिन्हा जी ने जिस सपने के साथ एस. आई. एस जैसी निजी सुरक्षा एजेंसी की स्थापना की थी वह सपना न सिर्फ आज साकार हुआ है बल्कि भारत सहित एशिया के कई देशों तक एस.आई.एस बट वृक्ष की तरह फैल चुका है और लाखों लाख लोगों को यह बट वृक्ष अपनी छाया प्रदान कर रहा है, जिसकी छाँव में लाखों लोगों की जिंदगी बदल रही है और उनके सपनों को नई उड़ान मिल रही है.

