तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण के लिए भागलपुर के कुलपति ने राष्ट्रपति को दिया आमंत्रण

देश

नई दिल्लीः   राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के कुलपति प्रो. जवाहर लाल जी ने मुलाकात की। कुलपति ने राष्ट्रपति का अभिवादन करते हुए उन्हें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्थित प्रशासनिक भवन के सामने तैयार होने वाले तिलकामांझी पार्क के बारे में जानकारी दी। साथ ही पार्क में लगने वाली प्रतिमा का अनावरण करने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया।

साथ ही कुलपति ने राष्ट्रपति को तिलकामांझी चेयर स्थापित करने सहित अन्य योजनाओं को अवगत कराया। कुलपति ने संथाली भाषा को लेकर किए जा रहे विश्वविद्यालयय के प्रयास से भी अवगत कराया।

इस सुवसर कुलपति ने बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति के पहल से ही उन्हें दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *