कैमूर से निकलीं 5 अर्थियां, गम के साए में डूबा गांव

देश

हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 5 मृतक एक ही गांव के थे


पटना/कैमूरः कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। गांव से एक साथ 5 अर्थियां निकलीं तो पूरे गांव में मात पसर गया। कोहराम से पूरा गांव कांप उठा। रविवार को हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 5 मृतक एक ही गांव के थे। सड़क हादसे में मारे गए 6 में से 5 लोग सिरबीट गांव के रहने वाले थे। इनकी पहचान शिवगहन कुशवाहा, शांति देवी, भानु राम, रुकसाना खातून, दिलीप राम (सभी सिरबीट गांव निवासी) और मुराही देवी ( भभुआ थाना के भेकास गांव निवासी) के तौर पर की गई थी. सिरबीट गांव में हर तरफ सन्नाटे के बीच रुक-रुक कर निकलने वाली सिसकियों की आवाज से लोगों की भावुक हो जा रहे थे. सोमवार को गांव से एक साथ 5 अर्थियां निकलीं तो परिजन दहाड़ें मार कर रोने लगे. पूरा गांव गम में डूब गया। ऐसा जान पड़ा जैसे कोई किसी को ढांढस बंधाने में सक्षम नहीं है।
बेलगाम हाइवा ने ई-रिक्शाा में जोरदार टक्क र मार दी थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। सड़क हादसा रविवार शाम को करीब 5 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव के पास हुआ था। इस हादसे में 4 अन्यब लोग घायल भी हुए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिक्सर मशीन के साथ हाइवा गलत साइड से जा रहा था। उसी तरफ से ई-रिक्शाा भी आ रहा था। हाइवा ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी थी, इसके बाद आगे जाकर हाइवा पास खड़े एक टेंपू से जा टकराया। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि हाइवा का ब्रेक फेल हो गया था तो कुछ लोग तेज रफ्तार और गलत साइड को हादेस की वजह बता रहे हैं। गलती जिसकी भी हो, लेकिन इसका खामियाजा मासूम लोगों को भुगतना पड़ा।

#accident#kaimur#Road#Accident#5death#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *