पटनाः गौरव राय के कार्यालय में तीन महिलाओं को स्व-रोजगार हेतु सिलाई मशीने दी गई। निशा देवी समस्तीपुर, वीणा देवी और कामिनी देवी को पटना में अथिति प्रभुनाथ सिंह, राजीव अरोड़ा और भावना भूषण जी के द्वारा सिलाई मशीन दिया गया और इन तीनों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर गौरव राय ने बताया कि तीन सिलाई मशीनें उनके बचपन के मित्र संजय कुमार उर्फ बबलू के द्वारा उपलब्ध करवाया गया। आज तक 201 लोगों का समूह पूरे बिहार में बिना किसी एनजीओ के जरूरतमंदों को खोजकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने को प्रयत्नशील है। आज तक 244 सिलाई मशीने, 307 साइकिल जरूरतमंदों को दिया जा चुका है और करीब 135 सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीने विद्यालयों और कॉलेजों में लगवाया जा चुका है। उपस्थित अथिति प्रभुनाथ सिंह ने इसे प्रशंसनीय बताते हुए भविष्य में ऐसे लोगों की मदद का वादा करते हुए गौरव राय को धन्यवाद दिया। उपस्थित राजीव अरोड़ा ने कहा की बिना एनजीओ हम सब अच्छा कर रहें हैं और वो गौरव राय के साथ हमेशा खड़े रहें हैं। भूमिहार महिला समाज की भावना भूषण ने बताया कि उनको ऐसे कार्यक्रम में आकर बहुत अच्छा लगा जहाँ लोग आपस में मिलकर जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। गौरव राय ने बताया अब लोगों का सहयोग मिलने लगा है लोग अपने खुशी के अवसर पर साइकिल या सिलाई मशीन का इंतजाम ख़ुद करवाते हैं और अपने परिवार के लोगों की पुण्यतिथि में भी अक्सर मदद को आगे आते हैं। एक निजी कंपनी में पटना में कार्यरत गौरव राय 103 बार अपना रक्तदान कर चुके हैं और लगातार युवा पीढ़ी की रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उपस्थित अथितियों को अंगवस्त्र और पुस्तक देकर गौरव राय ने सम्मानित किया।

