
आरा कार्यालय
भाजपा के बामपाली आरा स्थित जिला कार्यालय में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, और प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेश वर्मा शामिल होंगे.

भाजपा के दोनों प्रमुख नेता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिले के सात की सात विधानसभा सीटों पर एनडीए की शानदार जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाएंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्यारह साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गांव गांव और घर घर तक पहुँचाने का मूलमंत्र भी दिया जायेगा. केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश और प्रदेश की जनता को मिले लाभ और उनके जीवन स्तर में हुए बड़े बदलाव के प्रचार प्रसार पर भी फोकस किया जायेगा. वोटर वेरिफिकेशन में बीएलओ से समन्वय स्थापित कर भाजपा से जुड़े मतदाताओं की नई मतदाता सूची में मौजूद नामों का अवलोकन और कटे हुए नामों की समीक्षा करने के बाद तुरंत प्रपत्र भरकर फिर से मतदाता सूची मे नाम जोड़वाने की पहल करने की जिम्मेदारी भी सभी मंडल अध्यक्षों को दी जाएगी.

इस हाई लेवल मीटिंग में भाजपा के जिला कोर कमिटी के सदस्यों, जिला पदाधिकारियों, विधानसभा विस्तारकों, पार्टी के सभी जिला मोर्चे के जिलाध्यक्षों, विधानसभा पदाधिकारियों,विधानसभा संयोजकों,विधानसभा विस्तारकों, बीएलए -1 और सभी 32 मण्डलों के अध्यक्षों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेश वर्मा बैठक कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर के सातों सीटों पर शानदार जीत का आगाज करेंगे.

