पटनाः बिहार में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव था. नतीजतन कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. तापमान में गिरावट रहने की वजह से मौसम सुहावना रहा. लेकिन अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मॉनसून की द्रोणिका बिहार से दूर होती का रही है. इसीलिए बारिश की गतिविधियों में कुछ दिनों के लिए ब्रेक लग गया है. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होने का भी पूर्वानुमान है. कुल मिलाकर, अगले कुछ दिनों तक बारिश तो होगी लेकिन कम होगी और हल्के स्तर की होगी.

फिलहाल, झारखंड में भारी बारिश देखी जा रही है. इस वजह से फल्गु सहित कई स्थानीय नदियां उफान पर है. दक्षिण बिहार के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. बाढ़ का खतरा विकराल रूप लेता जा रहा है.
आईएमडी की मानें तो मॉनसून की द्रोणिका अब बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर सहित अलग अलग जगहों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. बिहार के किसी भी शहर से इसका गुजरना नहीं हो रहा है. इस वजह से बारिश की गतिविधियों में अगले कुछ दिनों तक कमी देखने को मिलेगी. आसमान में आंशिक बादल के बीच धूप भी खिली रहेगी. अगले तीन दिनों तक तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. फिलहाल के पूर्वानुमान के अनुसार 30 अगस्त तक बारिश पर ब्रेक देखने को मिलेगा.

