आरा के एस.एन. मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ घोषित हुआ परीक्षा परिणाम,डॉ.स्मिता सिंह ने कहा -बच्चों में संस्कार, विज्ञान एवं नवाचार की भावना को प्रज्वलित करना ही विद्यालय का उद्देश्य

देश

आरा कार्यालय
भोजपुर जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक आरा शहरी क्षेत्र के गौसगंज गांगी रोड स्थित एस.एन. मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में टर्म-1 परीक्षा परिणाम (2025-26) का प्रकाशन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया.इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सादर आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. स्मिता सिंह की दूरदर्शिता और विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत के कारण आज हमारे बच्चे नई ऊँचाइयों को छू रहे हैं. पहले जो बच्चा 45% अंक प्राप्त करता था, वही अब 98% अंक लाकर विद्यालय एवं अभिभावक दोनों का नाम रौशन कर रहा है.
अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु एआई एवं रोबोटिक्स लैब की स्थापना तथा निःशुल्क एक घंटे की अतिरिक्त कक्षा की पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. विद्यालय की संचालिका डॉ. स्मिता सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है कि अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी तीनों एक साथ मिलकर काम करें. आप हमें पंख दीजिए और फिर देखिए हमारी और हमारे बच्चों की उड़ान कितनी ऊँची होती है.

इसके बाद अवार्ड सिरोमणि समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा-वार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को डॉ. स्मिता सिंह द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. कक्षा दस में मेधावी छात्रों की सूची में साक्षी कुमारी प्रथम स्थान पर रही जबकि अनुबाला सिंह द्वितीय और प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही. रुद्रांश प्रनिल चतुर्थ स्थान पर रहे. कक्षा नौ में निखिल सिंह प्रथम ,संजीत पांडेय दुसरे एवं आर्यन कुमार तीसरे स्थान प्राप्त पर रहे. कक्षा आठ में आरोही कुमारी प्रथम आकृति कुमारी द्वितीय एवं एकरा प्रवीण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा सात में अनन्या सिंह प्रथम,अंकिता कुमारी द्वितीय एवं अनन्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा छः के सेक्सन ए में जय कुमार प्रथम, अनन्या कुमारी दुसरे एवं लक्ष्मी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. कक्षा छः के सेक्सन बी में शुभम राज प्रथम, सुशांत सिंहद्वितीय एवं ऋषभ कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा पांच में अंकित राज केशरी प्रथम, तनया कुमारी दुसरे एवं साक्षी सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा चार में हर्षिता कुमारी प्रथम, विक्रांत सिंह दुसरे एवं सोहम राज तीसरा स्थान प्राप्त किये.
कक्षा तीन के सेक्सन ए में कृष केशरी प्रथम, अंश सिंह बघेल दुसरे एवं सार्थक सिद्धार्थ तीसरे स्थान पर रहे. कक्षा तीन के सेक्सन बी में आयुष सिंह प्रथम, शिवान्या कुमारी द्वितीय एवं अंश कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
कक्षा दो में रूद्र सिंह प्रथम, गौरव कुमार दुसरे एवं अभिजीत राज तीसरे स्थान प्राप्त किये.

कक्षा एक के सेक्सन ए एवं सेक्सन बी में रियंशी सिंह एवं श्रेया कुमारी प्रथम, आशीष कुमार एवं देवी चरण द्वितीय और अयंश रौशन एवं प्रिया कुमारी तीसरे स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ा दिया.
कक्षा युकेजी में सक्षम सिंह प्रथम, आराध्या सिंह द्वितीय एवं उत्कर्ष कश्यप तीसरे स्थान पर रहे.कक्षा एलकेजी में सान्वी सिंह प्रथम, रौनक केशरी द्वितीय एवं आयान सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा नर्सरी में साक्षी सिंह प्रथम, तनुश सिंह द्वितीय एवं जीवा पांडेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा प्ले ग्रुप में जन्नत प्रथम, पारुल एवं प्रिया द्वितीय और आयुष सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंत में विद्यालय की संचालिका डॉ. स्मिता सिंह ने अपने पूरे विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एस.एन. मेमोरियल स्कूल आज जिस ऊँचाई पर है, वह समर्पण, अनुशासन और शिक्षा के प्रति ईमानदारी का परिणाम है. हमारा उद्देश्य केवल अंक प्राप्त कराना नहीं बल्कि बच्चों में संस्कार, विज्ञान एवं नवाचार की भावना को प्रज्वलित करना है.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर सफलता की चमक देखते ही बन रही थी. विद्यालय परिसर तालियों की गूंज और मुस्कुराहटों से गूंज उठा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *