एनडीए की ऐतिहासिक जीत जनता का मोदी–नीतीश की नीतियों पर भरोसा: प्रो रणबीर नंदन

देश

पटनाः पूर्व विधान पार्षद और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणबीर नंदन ने कहा कि बिहार में एनडीए की बड़ी जीत दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कामयाबी पर जनता की मुहर है। उनका कहना है कि समाज के हर वर्ग ने एनडीए उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन दिया, जो नतीजों में साफ दिखाई देता है।

प्रो नंदन ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान महागठबंधन सहित कई दलों ने कायस्थ समाज के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन मतदाताओं ने इस प्रोपेगैंडा को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि कायस्थ समुदाय ने राष्ट्रहित और विकास आधारित सोच को प्राथमिकता दी है। कुम्हरार, गया और मोतिहारी जैसी सीटों पर इसका स्पष्ट असर दिखा है, जहां मतदाताओं ने साफ संदेश दिया है कि वे स्थिर सरकार और जिम्मेदार नेतृत्व के साथ हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक रही। पिछले चुनाव की तुलना में 46 लाख ज्यादा महिलाओं ने वोट डाला और बड़ी संख्या में उन्होंने एनडीए को चुनकर विकास, सुरक्षा और स्थिरता पर भरोसा जताया। प्रो नंदन के अनुसार यह नतीजे बताते हैं कि जनता ने जातीय समीकरणों से ऊपर उठकर काम और नीयत पर वोट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *