मॉनसून में जलजमाव सताए तो करें हेल्पलाइन नंबर पर फोन

देश


पटनाः मॉनसून में पटना के कई इलाके पानी में डूब जाते हैं। इस अनुभव से सीखते हुए इस बार नगर विकास विभाग ने मॉनसून में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिसति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है। पटना के सभी 75 वॉर्डों में 19 क्विक रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों के सदस्यों तो वॉर्डों पर 24 घंटे नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
नगर विकास विभाग का दावा है कि अगर किसी इलाके में पानी जमा होता है तो उसे चंद घंटों के अंदर निकाल दिया जाएगा। लोगों की मदद के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। विभाग के हेल्पदलाइन नंबर 155304 पर कोई भी व्यक्ति फोन कर मदद ले सकता है। जलजमाव की स्थिति में क्विक रिस्पॉन्स टीम 15 मिनट के अंदर वहां पहुंचेगी और जलजमाव से छुटकारा दिलाने का काम करेगी।
मॉनसून में बारिश को देखते हुए पटना के सभी 75 वॉर्डों में 24 घंटे संप हाउस चलाने का निर्देश दिया गया है। पटना में संप हाउस लगाए गए हैं जिसमें स्थायी और अस्थायी संप हाउस कार्य कर रहे हैं। नगर विकास विभाग और क्विक रिस्पॉन्स टीम दोनों ने संप हाउस का ट्रायल के जरिए परीक्षण किया। जून से लेकर सितंबर तक क्विक रिसपॉन्स टीम लगातार काम करेगी।
पटना सहित बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गोपालगंज, सारण, आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश के साथ गरज और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *