पटना, 28 जून : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी युग में युवा भारत के लिए नए अवसरों की भरमार हुआ है। टेक स्टार्ट-अप ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 23 लाख रोजगार सृजित किए हैं। नए रोजगार पैदा करने के लिए मुद्रा योजना ने 35 करोड़ आंत्रप्रेन्योर्स को सपोर्ट किया है।
आंत्रप्रेन्योरशिप और इनोवेशन को बढ़ावा देकर मोदी सरकार ने 69,900 स्टार्ट-अप को मान्यता दी। जहां 2022 में 100 यूनिकॉर्न हैं, यूनिकॉर्न का मूल्य 333 बिलियन डॉलर है।
कुशल कौशल से युवाओं को मिलेगा सफलता और रोजगार। 1.34 करोड़ युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित हुए हैं।
अरविन्द में कहां है कि जहां 2016 में शुरू किए गए स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से, सरकार ने स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं। वहीं दूसरी ओर मुद्रा और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाएं उन्हें बहुत जरूरी वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं।
“आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” कोरोना से नौकरी गंवाने वाले के लिए वरदान बना है। इस योजना से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। इसके तहत 30 अप्रैल 2022 तक 4,920 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। 1,47,335 कंपनियों की मदद से इसे 58.76 लाख लाभार्थियों को सहायता मिली है।
वहीं दूसरी ओर ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:’ मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाकर समाज में उनकी हिस्सेदारी को मजबूत किया है। आज महिलाएं शिक्षा, सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य जैसी हर सुविधाएं पा रही हैं।
पहली बार देश में महिलाओं के लिंगानुपात में वृद्धि हुई है।1,000 पुरुषों की तुलना में 1,020 हुआ महिलाओं का लिंगानुपात।