-नीतू सिन्हा
आज की तारीख में सभी लोग सोशल मीडिया पर लगभग एक्टिव दिख जाते हैं। आज मनोरंजन से लेकर जानकारी तक के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफॉर्म के रुप में उभर गया है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि सोशल मीडिया-डे हर साल 30 जून को मनाया जाता है। सोशल मीडिया की शुरुआत दुनिया में 30 जून 2010 को हुई थी। तब से इस दिन को ‘विश्व सोशल मीडिया’ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत के पीछे की कहानी है विश्व में इसके प्रभाव और वैश्विक संचार में इसकी भूमिका को हाइलाइट करने के लिए विश्व में सोशल मीडिया दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
वर्ष 1997 में दुनिया में सबसे पहले पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिक्सडिग्री लॉन्च किया गया था। इसकी स्थापना एंड्रयू वेनरिच द्वारा की गई थी। वर्ष 2001 में इसके दस लाख से अधिक यूजर्स थे उसके बावजूद भी इसे बंद कर दिया गया। आज के समय में लोगों के बीच ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। बदलते समय के साथ सोशल मीडिया के रूप में भी बदलाव आया है। सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों मील दूर बैठे व्यक्ति से मैसेज के जरिये जुड़ने में काफी सहुलियत देखने को मिली इससे पूरी दुनिया एकसूत्र में बंधकर काम करने, जुड़ने में सोशल मीडिया काफी कारगर साबित हो रही है और इसका प्रभुत्व काफी तेजी से बढ़ रहा है।