शिवहर में लवली आनन्द के पक्ष में चल रहा तूफान,नरेंद्र मोदी की सभा के बाद आएगा सुनामी तो आसमान में उड़ जाएंगे विरोधियों के तंबू

Uncategorized देश

सुरेन्द्र,पटना(बिहार)
शिवहर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी श्रीमती लवली आनन्द को लगातार मिल रहे अपार जनसमर्थन से विपक्षी उम्मीदवार ऋतु जायसवाल की नींद उड़ गई है।जातिगत नारे,उन्मादी बयान और माहौल खराब करने की तमाम कोशिशों को शिवहर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं और नागरिकों ने ध्वस्त कर ऋतु जायसवाल को आइना दिखा दिया है।लोकसभा चुनाव को झुनझुना समझ कर अनर्गल प्रलाप करने वाली राजद उम्मीदवार की हकीकत लोगों को पता चल गया है।आईएएस की पत्नी का अफवाह फैला कर जनता की आंखों में धूल झोंकने वाली ऋतु जायसवाल को शिवहर में अब कड़ा जवाब भी मिलने लगा है।बिहार में जंगलराज लाने और केंद्र में भ्रष्ट और लुटेरों की सरकार बनाने के लिए संसद पहुंचने का सपना देखने वाली ऋतु जायसवाल चार जून को राजद नेता तेजस्वी यादव के घर पहुंचकर आंसू बहाती मिलेंगी।आजकल चुनाव प्रचार के दौरान वह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं और एनडीए प्रत्याशी श्रीमती लवली आनन्द पर बयानों से हमले कर रही हैं वह उनकी राजनीति में पतन का कारण बनेगा।वह श्रीमती लवली आनन्द की मेधा,प्रतिभा,साहस,शौर्य,नेतृत्व क्षमता और संघर्षों से भली भांति परिचित नही है।परिचित हो भी कैसे।जो कभी जनता के बीच संघर्ष ही नही किया हो,जो किसी जनांदोलन का नेतृत्व ही नही किया हो,जिनके साथ जमात खड़ी न हो वह श्रीमती लवली आनन्द से अपनी तुलना करने लगे तो यह मूर्खता की पराकाष्ठा ही कही जाएगी।
श्रीमती लवली आनन्द शिवहर की प्रत्याशी हैं।जनता का अपार समर्थन उनके साथ है।वह बिहार और देश की प्रखर वक्ता और लोकप्रिय नेत्री हैं। वह जनतंत्र की जननी वैशाली की सांसद रही हैं।नवीनगर और बाढ़ से विधायक रही हैं।समर्थकों का जनसैलाब ऐसा है कि चल देती हैं तो कारवां बन जाता है और रुक जाती हैं तो बड़ी सभा हो जाती है।जिनके जिंदाबाद के नारों की गूंज से लालू राबड़ी समेत उनकी पूरी पार्टी की नींद उड़ जाती है।
एनडीए की उम्मीदवार श्रीमती लवली आनन्द के साथ उनके पति आनन्द मोहन ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।आनन्द मोहन को इसी शिवहर की महान जनता ने एक बार नही बल्कि दो दो बार भारी मतों के अंतर से चुनाव जिताकर सीधे संसद में पहुंचाया है।उनके कार्यकाल में शिवहर में घूसखोरी, भ्रष्टाचार,आतंक एवं अन्याय कहीं दिखता नही था। शिवहर में विकास की किरणें धरातल पर उतरने लगी थी।शिवहर में जनता से सीधे जुड़ाव ही उनकी ताकत बन गई और जनता ने उन्हें सर आंखों पर बैठा लिया।पूर्व सांसद आनन्द मोहन के नेतृत्व में चल रहा चुनाव प्रचार शिवहर में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाएगा।उनके पुत्र चेतन आनन्द के साथ शिवहर में युवाओं की बड़ी जमात श्रीमती लवली आनन्द की शानदार जीत की रणनीति तैयार करने में लगी है।कनिष्ठ पुत्र अंशुमन आनन्द भी सीधे मतदाताओं से मिल कर उनपर अमिट छाप छोड़ रहे हैं। एनडीए उम्मीदवार और जनतादल यूनाइटेड की नेत्री श्रीमती लवली आनन्द और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की पुत्री एवं उच्चतम न्यायालय की अधिवक्ता सुरभि आनन्द के चुनाव प्रचार अभियान में कूद जाने के बाद महिलाओं एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।यह उत्साह वोट में बदलेगा और जीत को चार लाख के पार के आंकड़े पर पहुंचा देगा।
शिवहर में एनडीए उम्मीदवार की बढ़ती लोकप्रियता और जनसमर्थन से राजद प्रत्याशी ही नही साधु के वेश में शैतान बन कर चुनाव मैदान में आये एक योगी भी सीमा पारकर बयानों की बरसात कर रहा है।उसपर महाराष्ट्र की कोर्ट में धोखाधड़ी एवं जालसाजी का मुकदमा चल रहा है। 420 केस का यह आरोपी आठवीं तक की पढ़ाई किया है और महंत बनकर लोगों को ठगने में जुटा हुआ है।शिवहर की जनता ने साधु के वेश में चुनाव लड़ रहे इस शैतान की पहचान कर ली है और तभी से यह और अधिक बौखलाया हुआ है।
फिलहाल शिवहर में एनडीए प्रत्याशी श्रीमती लवली आनन्द के पक्ष में तूफान चल रहा है और पीएम मोदी की जनसभा के बाद यहां ऐसा सुनामी चलेगा कि इस सुनामी में राजद सहित अन्य विपक्षी उम्मीदवारों का तंबू आसमान में उड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *