पटना-18 अगस्त, 2022 :- आज सम्पन्न मंत्रिपरिषद् की बैठक में 01 (एक) एजेंडा पर निर्णय लिया गया, जो ग्रामीण विकास विभाग का था। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि ‘जल-जीवन- हरियाली अभियान के विस्तारीकरण एवं इसके क्रियान्वयन पर वित्तीय वर्ष 2022-23 से वर्ष 2024-25 तक होने वाले अनुमानित व्यय कुल 1256897 करोड़ रुपये की स्वीकृति तथा जल- जीवन – हरियाली मिशन के विस्तारीकरण एवं इसके प्रशासनिक मद पर वित्तीय वर्ष 2022-23 वर्ष 2024-25 तक होने वाले अनुमानित व्यय कुल 37.38 करोड़ रुपये की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् द्वारा दी गई है। डॉ० सिद्धार्थ ने बताया कि इस अभियान के तहत सरकार के 15 विभाग शामिल है। जल-जीवन-हरियाली निशन जो वर्ष 2019-20 से कार्यान्वित है इस पर गत तीन वर्षां मैं (2019-2020, 202021 2021-22) में कुल 7376 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।