आयुष राज्य मंत्री ने “साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार” नामक पुस्तक का किया विमोचन

देश



दिल्लीः आयुष, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में सबसे प्रसिद्ध योग आसनों में से एक सूर्य नमस्‍कार पर साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के संग्रह “साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार” नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर एआईआईए की निदेशक प्रो. तनुजा मनोज नेसारी और संस्थान के डीन एवं संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई को 22 से 27 अगस्त 2022 तक संस्थान में आयोजित सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम 2022 के आयोजकों को सम्मानित करने के लिए एक मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। स्वास्थवृत्‍त, पंचकर्म और द्रव्यगुण विभागों द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (आरएवी) नई दिल्ली के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

“साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार” का संकलन एआईआईए के स्वास्थ्यवृत्‍त और योग विभाग द्वारा किया गया है। इस पुस्तक का विमोचन करते हुए डॉ. महेंद्रभाई ने संस्थान के शिक्षकों और विद्वानों को उनकी कड़ी मेहनत और भारतीय परंपराओं और प्रथाओं के वैज्ञानिक आधार पर प्रकाश डालने के लिए किए गए उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।

सीएमई प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, डॉ. महेंद्रभाई ने कहा कि उन्‍हें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकी उपकरणों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा प्रतिभागियों के लाभ के लिए पंचकर्म प्रक्रियाओं और क्षेत्र के दौरे के बारे में वैज्ञानिक सत्र आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिरक्षा विज्ञान, पर्यावरण, स्वास्थ्य, चिकित्सीय योग और बुनियादी चिकित्सा सांख्यिकी के बारे में आयोजित विभिन्न ज्ञानवर्धक सत्रों से भारत में आयुर्वेदिक अध्ययन की स्थिति में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने प्रतिभागियों को इस बारे में परिज्ञान साझा करने के लिए प्रेरित किया कि आयुर्वेद ने किस प्रकार अब वैश्विक स्वीकृति प्राप्त की है और आयुर्वेद अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए इसका क्या अर्थ है।

डॉ. महेंद्रभाई ने अस्पताल ब्लॉक में नए पंचकर्म कक्ष का भी उद्घाटन किया और एआईआईए के लिए एक ई-रिक्शा और एक सार्वजनिक एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *