Covid-19: दिवाली के बाद कोरोना का फिर बढ़ सकता है प्रकोप, नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी

Uncategorized
  • दीपावली के बाद कोरोना का बढ़ सकता है प्रकोप
  • एहतियात के तौर पर मास्क लगाना नहीं छोड़ें

देश में एक बार फिर कोरोना का संकट गहराने को लेकर ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट को लेकर मास्क लगाना की सलाह जारी कर दी गई है।
दो साल बाद इस साल भारत में सभी त्यौहार धूमधाम से मनाये जा रहे हैं क्योंकि लगभग सभी जगहों पर महामारी से जुड़े प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। इस बीच भारत में भी Omicron BA.5.1.7 और BF.7 के नए वैरिएंट के पता चलने से संक्रामक का खतरा अधिक बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार इसकी संचरण क्षमता भी अधिक है।

गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला है, जिसके बाद से देश में हड़कंप मच गया है।
इस संदर्भ में विशेषज्ञों ने वैरिएंट को लेकर सलाह जारी करते हुए कहा है कि अभी मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अगर वायरल से के लक्षण महसूस हों तो खुद को आइसोलेट करना भी जरूरी है। दो रिसर्च बताती हैं कि बीएफ.7 वैरिएंट अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में पहले के वैक्सीनेशन और एंटीबॉडी से बच सकता है इसलिए यह और अधिक संक्रामक माना जा रहा है।
इसकी पहचान करने के लिए देखा जा सकता है कि शरीर में दर्द एक बड़ी समस्या है। साथ ही इसके लक्षणों में फीवर,
गला खराब होना,थकान,खांसी,
बहती नाक प्रमुख लक्षण हैं।इसलिए इनके इन लक्षणों को देखें तो दरकिनार नहीं करें। एक बार फिर सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *