बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान ठीक सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम के 6 बजे तक दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन दोनों सीटों पर सीधी लड़ाई भाजपा बनाम राजद है। मोकामा और गोपालगंज में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो और आसानी से वोटिंग हो सके। मतदान में महिलाओं के अंदर पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर हम वर्ष 2020 में हुए चुनाव की चर्चा करें तो मोकामा में 54.1 फ़ीसदी, जबकि गोपालगंज में 55.3 फ़ीसदी मतदान हुआ था।
अब हम बात करते हैं गोपालगंज की तो यहां भी शांतिपूर्वक मतदान जारी है, पिछले 6 घंटे में 29.9% से ज्यादा मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का दावा है कि मोकामा में चल रहा है शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव। वहीं गोपालगंज उपचुनाव में अफवाह फ़ैलाने वाले 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इन पर चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने का आरोप। दो लोगों ने सोशल मीडिया पर डाला था भ्रामक पोस्ट, गोपालगंज के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई। टेक्निकल सेल की टीम सोशल मीडिया पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की मतदाताओं के बीच किसी प्रकार की कोई गलतफहलमी न हो।

