आनन्द-लवली की पुत्री के सगाई,नीतीश और तेजस्वी सहित दिग्गजों का लगा जमावड़ा,कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब

देश


डॉ सुरेन्द्र सागर
सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट और अपनी पुत्री सुश्री सुरभि आनन्द के रिंग सेरेमनी समारोह को लेकर पंद्रह दिनों की पेरौल पर जेल से निकले आनन्द मोहन के आमन्त्रण और बुलावे पर भोजपुर,बक्सर,रोहतास और कैमूर जिले के सैकड़ो समर्थको और कार्यकर्ताओं ने पटना में आयोजित सगाई समारोह में शामिल होकर अपने नेता आनन्द मोहन की राजनैतिक ताकत का अहसास करा दिया है।पटना के पाटलिपुत्रा स्थित एक रिसॉर्ट में सोमवार की संध्या बेला में आयोजित रिंग सेरेमनी के समारोह में न सिर्फ पुराने शाहाबाद जनपद बल्कि बिहार और झारखंड के लगभग सभी जिलों से आनन्द मोहन समर्थको का हुजूम उमड़ा हुआ था।
करीब पंद्रह वर्षों के बाद खुली हवा और आजाद वातावरण में समर्थक आनन्द मोहन से मिलने को बेताब दिख रहे थे।आनन्द मोहन ने भी वर्षों पुराने अपने साथियों,समर्थको और कार्यकर्ताओं से मिलकर पुत्री सुरभि आनन्द के रिंग सेरेमनी समारोह की खुशियां बांटी और सबको आशीर्वाद दिया।
राजनैतिक चकाचौंध की दुनिया से अलग बिल्कुल पारिवारिक माहौल में आनन्द मोहन अपनी पुत्री सुरभि आनन्द के सगाई समारोह में पहुंचे एक एक कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे और उनके साथ समारोह की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
रिसॉर्ट के निकट पाटलिपुत्रा की सड़कों पर आनन्द मोहन के साथ उमड़ी कार्यकर्ताओ की भीड़ बिहार की राजनीति में आनन्द मोहन की ताकत का अहसास भी करा रही थी।
संध्या समय जब सुश्री सुरभि आनन्द और हंशराज का सगाई समारोह और रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आशीर्वाद देने पहुंचे।
रिंग सेरेमनी के दौरान मंच पर पहुंचकर मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमन्त्री तेजस्वी यादव ने सुरभि और हंशराज को स्नेहाशीष प्रदान कर दोनों को आशीर्वाद दिया।
पूर्व सांसद आनन्द मोहन,पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द,पुत्र और राजद विधायक चेतन आनन्द ने सभी का स्वागत किया।
रिंग सेरेमनी के इस समारोह में बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम के अलावे बिहार की राजनीति के कई दिग्गज नेताओं का हुजूम भी उमड़ा।जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव,भाजपा नेता,पूर्व मंत्री और बिहार विधान परिषद के सभापति सम्राट चौधरी,बिहार सरकार के पूर्व वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू,बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी,लेसी सिंह,सुमित सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह,पूर्व सांसद अरुण कुमार,विधायक अशोक सिंह,सुनील सिंह,सांसद महबूब अली कैसर, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा सहित बिहार के कई राजनैतिक दिग्गज आनन्द मोहन की पुत्री को आशीर्वाद देने पहुंचे।
बिहार की राजनीति में अपनी धमक बरकरार रखने वाले पूर्व सांसद आनन्द मोहन की पुत्री के रिंग सेरेमनी समारोह में उमड़ी बिहार के राजनैतिक दिग्गजों की भीड़,कार्यकर्ताओ और समर्थकों का हुजूम यह बताने के लिए काफी है कि आनन्द मोहन आज भी बिहार की राजनीति की एक धुरी हैं और बिना आनन्द मोहन के सहयोग से बिहार की सत्ता पर विजय प्राप्त करना सम्भव नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *