राज्यसभा सदस्य के रूप में नव निर्वाचित उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र अनुभवी नेता : डॉ. दिलीप जायसवाल

देश

मनन मिश्र पार्टी की विचारधारा को सदन में मजबूती से रखेंगे : डॉ. दिलीप जायसवाल

राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर मनन मिश्र ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का जताया आभार

पार्टी जो भी दायित्व देगी उसे बखूबी निर्वहन करने की कोशिश करूंगा : मनन मिश्र

पटना, 27 अगस्त। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचित एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दोनों अनुभवी है और समाजसेवा के क्षेत्र में काफी काम किया है।

उन्होंने कहा कि जीत का प्रमाणपत्र मिलने के बाद नवनिर्वाचित सांसदों के साथ मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि मनन मिश्र देश के जाने माने अधिवक्ता हैं। इनका प्रोफेशनल कैरियर पटना उच्च न्यायालय से शुरू हुआ और आज सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे है। साथ ही यह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन के रूप में 2012 से दायित्व निभा रहे हैं। यानी छह बार यह चेयरमैन चुने गए।

उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बतौर राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में इनका चयन किया और आज यह निर्वाचित भी घोषित कर दिए गए। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मनन मिश्र पार्टी की विचारधारा को सदन में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सांसद को भाजपा परिवार की ओर से बधाई दी।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने दावा करते हुए कहा कि इनके सदन में जाने से पार्टी और मजबूत होगी तथा देश और विदेश के लोग भी देखेंगे कि विद्वान और प्रखर वक्ता भाजपा की ओर से सांसद बनकर आए हैं।

इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद मनन मिश्र ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने देश की सेवा करने का यह अवसर दिया।

उन्होंने पार्टी को भरोसा देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। जो भी जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद और पार्टी कार्यकर्ता के रूप में पार्टी नेताओं द्वारा दी जाएगी उसका निर्वहन करने का बखूबी प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आपके विश्वास पर खरा उतरूँ। उन्होंने कहा कि अब तक जिस तरह अधिवक्ताओं के भरोसे पर अब तक खरा उतरा हूं, मेरा प्रयास रहेगा कि जनता के विश्वास पर भी खरा उतरूँ।

इस प्रेस वार्ता में शाहाबाद सह क्षेत्रीय प्रभारी अशोक भट्ट, भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश”बबलु “,सुरज पांडेय ,प्रभात मालाकार, सुमित शशांक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामाकांत भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *