डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा
बिहार विधानसभा उप चुनाव में तरारी की सीट राज्य की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. तरारी सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय और इंडिया गठबंधन की तरफ से भाकपा माले उम्मीदवार राजू यादव के बीच है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण देवी संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने में जुटी हुई है. हालांकि इसका कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है. चार चार बार के विधायक रहे बाहुबली नेता डॉ.नरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय के पुत्र विशाल प्रशांत को पिता के राजनैतिक प्रभाव का लाभ मिल रहा है. भाजपा और एनडीए ने भी विशाल प्रशांत की जीत को प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. नतीजा है कि एनडीए के बड़े नेताओं का तरारी में पहुँचने और चुनाव प्रचार करने का सिलसिला जारी है. भाजपा ने तो लगभग अपने सभी प्रमुख कद्दावर नेताओं को तरारी प्रचार के लिए भेज दिया है. चुनाव प्रचार को ले एक से बढ़ एक दिग्गज नेता तरारी में कैम्प किये हुए हैं. भोजपुर जिले के मंडल से लेकर जिला स्तरीय सभी नेताओं को जनसम्पर्क और चुनाव प्रचार में लगाया गया है. इस बीच बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू भी तरारी पहुंचे और धुंआधार चुनाव प्रचार किया. उनके साथ भोजपुर जिला भाजपा के प्रमुख नेता रवि शंकर सिंह उर्फ दीपक सिंह समेत दर्जनों नेता प्रचार अभियान में साथ साथ चल रहे हैं.पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के सरफोरा, बड़कागांव, करथ,रसौली, सहेजनी,तेतरडीह,सकरी,हसन बजार, पंचमा,बिहटा समेत दर्जनों गावों का सघन दौरा कर चुनाव प्रचार किया. जगह जगह आयोजित चुनावी सभाओ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि किसी भी कीमत पर विकास विरोधी और नक्सली गतिविधियों की नींव पर खड़े पार्टी के उम्मीदवारों को नहीं जितने दें. बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार में हो रहे राज्य और देश की प्रगति और विकास की गति को और तेज करें. भाजपा और एनडीए उम्मीदवार की रिकॉर्डतोड़ जीत सुनिश्चित करें.पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के चुनाव प्रचार का व्यापक असर मतदाताओं के बीच देखा जा रहा है. उनकी सभी सभाओं में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है और तरारी विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में चल रहे उनके प्रचार में उन्हें सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ रहा है.
उधर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी एनडीए की शानदार जीत सुनिश्चित करने तरारी पहुंचे और कई गावों में सघन प्रचार किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने तरारी के गांव ईटम्हा में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया.
उनके साथ भाजपा के पटना महानगर प्रभारी डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी और जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी चुनाव प्रचार में साथ साथ चल रहे हैं.सोमवार को
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी तरारी के हसनबाजार पहुंचे और एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए एनडीए के विशाल प्रशांत को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की मतदाताओं से अपील की. उन्होंने पुनः बिहार में जंगलराज नहीं आने देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की.
बिहार के तरारी विधानसभा उप चुनाव के प्रचार के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू का स्वागत करते मतदाता