नेशनल बी०एड० कॉलेज ऑफ हाईयर एजुकेशन में Induction Meet एवं Farewell कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देश

दिनांक 11/11/2022-

नेशनल बी०एड० कॉलेज ऑफ हाईयर एजुकेशन, मुर्गीयाचक, जानीपुर, पटना द्वारा, दिन शुक्रवार को बी० एड० सत्र -2022-24 का Induction Meet एवं Farewell कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद लोजपा चिराग पासवान, (एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में माननीय श्री राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष लोजपा (रामविलास), डॉ० रवीन्द्र नाथ ओझा, कुल सचिव मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना एवं कर्नल कामेश कुमार कुल सचिव पटना विश्वविद्यालय आदि मौजूद रहें।

कार्यक्रम का शुभआरंभ महाविद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० माधुरी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। हमारे महाविद्यालय से बी०एड० सत्र: 2019-21 की छात्रा अमिता कुमारी को विश्वविद्यालय स्तर पर हासिल करने पर निर्देशिका महोदया द्वारा प्रथम पुरूस्कार का अवार्ड दिया गया।

इसी तरह बी० एड०- 2019-21 में महाविद्यालय में द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार, तृतीय स्थान हिमांशु कुमार ने प्राप्त किया एवं डी०एल०एड० सत्रः 2019 -21 में प्रथम स्थान में प्रथम श्रेणी अनु कुमारी, द्वितीय स्थान विकास भारती एवं तृतीय स्थान रीतू कुमारी ने प्राप्त किया। सभी को निर्देशिका महोदय ने मंच पर सम्मानित किया। महाविद्यालय की निर्देशिका महोदया ने सत्र को सफलता पूर्वक पूरा करने एवं सत्र प्रतिशत आने पर सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। नये सत्र की शुभआरंभ के लिए नये छात्र – छात्राओं को निर्देशिका महोदया ने शुभकामनाएँ दी। छात्र-छात्राओं द्वारा नये प्रशिक्षुओ का स्वागत बड़े सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति कर की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहें।

मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० माधुरी कुमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *