पटना: 5 जनवरी 2026 को स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जयंती समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार जी को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रण दिया गया।
बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन एवं कुम्हरार से भाजपा के विधायक संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी।
आयोजकों के अनुसार, जयंती समारोह में स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के सामाजिक, राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और समाज के अलग-अलग वर्गों की भागीदारी होगी।

