नितिन नबीन के अभिनंदन समारोह में उमड़ा जनसैलाब,अद्भुत, अकल्पनीय और ऐतिहासिक पल का साक्षी बना पटना

देश

पटना की धरती पर दिखा भोजपुर का दबदबा,आरा -पटना फोरलेन पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के स्वागत के लिए अहले सुबह से ही गाड़ियों की लगी रही कतार-

आरा कार्यालय
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार बिहार की राजधानी पटना पहुंचे नितिन नबीन के स्वागत और अभिनंदन समारोह को लेकर भोजपुर जिले सहित शाहाबाद जनपद से भी भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और लोगों का जनसैलाब पटना रवाना हुआ। सड़क और रेल मार्ग से बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं का सैलाब पटना पहुंचा और एयरपोर्ट से लेकर पटना के प्रमुख मार्गो से होते हुए अभिनंदन समारोह स्थल मिलर स्कूल मैदान पहुंचकर नव नियुक्त भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के भव्य और ऐतिहासिक स्वागत और अभिनंदन समारोह का साक्षी बना। भोजपुर जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी,जिला उपाध्यक्ष लव पाण्डेय, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ दीपक सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ सुरेन्द्र सागर,शम्भू चौरसिया, सीडी शर्मा, कौशल कुमार विद्यार्थी, प्रहलाद राय आदि सैकड़ो नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता पटना पहुंचे और एयरपोर्ट पर पहुँचते ही नितिन नबीन का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

भोजपुर और शाहाबाद जनपद के नेताओं ने एयरपोर्ट से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का स्वागत और अभिनंदन किया।आरा -कोइलवर फोर लेन पर कोइलवर पुल पार करते और अहले सुबह से गाड़ियों का काफिला पटना की ओर जाते देख लोग पुरे रास्ते में नितिन नबीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

भोजपुर और शाहाबाद जनपद के नेताओं ने एयरपोर्ट से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का स्वागत और अभिनंदन किया।

आरा -कोइलवर फोर लेन पर कोइलवर पुल पार करते और अहले सुबह से गाड़ियों का काफिला पटना की ओर जाते देख लोग पुरे रास्ते में नितिन नबीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

नितिन नबीन के अभिनंदन समारोह में उमड़े जन सैलाब का यह दृश्य न सिर्फ अद्भुत था बल्कि अकल्पनीय था। 23 दिसंबर 2025 को पटना की धरती पर उमड़ा जनसैलाब नितिन नबीन के ऐतिहासिक और अभूतपूर्व स्वागत और अभिनंदन समारोह का साक्षी बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *