शराब कांड में संलिप्तता सामने आने पर नालंदा जिला के अस्थावां प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद के खिलाफ जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सभी पदों से बर्खास्त कर पार्टी से निष्कासित कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाज को किसी भी रूप में नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को हमारी पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी।
अनुशासन और सामाजिक सरोकारों के प्रति सच्ची श्रद्धा हमारी पार्टी और हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहचान रही है। पार्टी की नीति-सिद्धांत के विरुद्ध असामाजिक कार्यों में संलिप्त रहने वालों का जद(यू0) कोई स्थान नहीं है। स्थानीय प्रशासन से हमारी मांग है कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ समुचित जांच कर कठोरतम करवाई सुनिश्चित की जाए।

