न्यूरो हीलिंग पद्धति से बिना मेडिसिन-बिना ऑपरेशन के कई गंभीर बीमारियों का संत जगदीश मुनि करते हैं इलाज

देश

स्व. जगदीश प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र प्रदीप जायसवाल ने शिविर का किया आयोजन

डुमरांव (बक्सर) : न्यूरो हीलिंग पद्धति से बिना मेडिसिन और बिना ऑपरेशन के कई गंभीर रोग को ठीक करने का दावा संत जगदीश मुनि करते हैं। जिसको लेकर जगदीश पैलेस पुराना थाना रोड, डुमरांव में शिविर आयोजित का उद्घाटन पूर्व राज्य सभा सांसद अली अनवर,डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा, स्थापना उप समाहर्ता विकास जायसवाल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी प्रसाद चौधरी, नप ईओ मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूर्व सांसद ने इसकी सराहना करते हुए बेहतर बताया। वही विधायक ने कहा कि प्राकृतिक उपचार कारगर साबित होगा। जबकि सन्त जगदीश मुनि ने कहा कि नौजवानों को आगे आना चाहिए। क्योंकि यह रोजगारपरक भी है। उन्होंने कहा कि प्रकृति में अनेकों गुण छिपे है। उन्होंने आयोजक प्रदीप जायसवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिता जी की स्मृति में इस तरह का आयोजन कर समाजहित मे बेहतर कार्य कर रहे हैं। संचालन आयोजक प्रदीप जायसवाल के साथ के साथ ही शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता व अजित जायसवाल ने संयुक्त रूप से की। प्रदीप जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक आयोजित होगी। जहां कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह शिविर निशुल्क लगाया गया है।जिस में सर्वाइकल, माइग्रेन, कमर दर्द, पेट के रोग से ग्रसित, थायराइड ए आंख ,नाक, गला, कब्ज एवं दस्त, साटीका, अस्थमा, पेशाब रोग व गुप्त रोग, घुटने की दर्द और टांगो का दर्द इत्यादि कई गंभीर रोग का इलाज न्यूरो हीलिंग पद्धति के द्वारा संत जगदीश मुनी कर रहे हैं। चिकित्सा का समय प्रातः 7:00 से लेकर 12:00 दोपहर तक और दोपहर के 2:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चिकित्सा का समय रहेगा। इसमें लोग इलाज करवा सकते हैं । पहले अपना नाम लिखिए और बीमारी बताइए और नंबर से अपना इलाज कराइए।
वही आयोजनकर्ता प्रदीप जायसवाल बताते हैं की फाजिल्का में बाबा के आश्रम में अपनी पत्नी के माइग्रेन के इलाज के लिए आया था। हमने इनकी सेवा को देखते हुए यहां आमंत्रित किया ।बाबा सुबह से शाम तक कई दिव्यांग लोगों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आग्रह करने पर मेरे पिता जी की पुण्यतिथि पर डुमरांव में पधारने पर उन्हें धन्यवाद देता हूँ। इस मौके पर शिवजी पाठक,कमलेश सिंह, प्रमोद कुमार, विनय सोनी, पंकज कुमार, रोहित कुमार, भोला केशरी आदि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *