गयाः युवा जदयू के प्रदेश महासचिव कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने गया में गंगाजल आपूर्ति योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि गया मोक्ष की भूमि है। यहां देश-दुनिया से लोग पिंडदान करने के लिए आते हैं। गया में पानी की भारी किल्लत को देखते हुए बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गया में गंगाजल पहुंचाने को लेकर यहां के लोगों में काफी खुशी है। गंगाजल गया में लाकर गया की जनता के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना पत्थर पर दूब उगाने जैसा प्रतीत हो रहा है। पहले पूजा पाठ के लिए गया की जनता को गंगाजल पटना या अन्य जगहों से लेकर आना पड़ता था। लेकिन अब उस समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। जिस गया महानगर में पानी की त्राहिमाम मची रहती थी, उस गया में स्थानीय तथा पर्यटकों को इस गंगाजल से पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। जहां गया के लोग बुंद-बुंद के लिए तरस रहे थे, उस पावन भूमि पर गंगा का जल पहुंचाकर मुख्यमंत्री ने पूरी दुनिया को अपने विकास का संदेश देने का काम किया है। ज्ञात हो कि गंगा पहुंचेगी आपके द्वार के अंतर्गत 15 लाख लोगों की प्यास बुझेगी । हर दिन 1.89 करोड़ लीटर गंगाजल पहुंचाया जाएगा। हर व्यक्ति को हर दिन 135 लीटर गंगा जल मिलेगा। राजगीर, गया, बोधगया और नवादा के लोगों को मिलेगा गंगा का जल। राजगीर, गया और बोधगया में गंगा जल आपूर्ति शुरु। नवादा में अगले साल से मिलने लगेगा गंगा जल। बाढ़ के समय बाढ़ का अतिरिक्त पानी स्टोर किया जाएगा। मोकामा के हाथीदह से लाया जा रहा है गंगा का पानी। हाथीदह-मोतनाजे-तेतर-अबगिल्ला तक 151 किमी पाइपलाइन। योजना को माना जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भागीरथ प्रयास। योजना पर लगभग 4 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इस गंगाजल आपूर्ति योजना के कार्यान्वयन से मुख्यमंत्री सर्वप्रिय नेता बन गए हैं।