2024 लोकसभा चुनाव में जो भाजपा की सीट है, उसमें आधा भी उसे नहीं मिलने जा रहा हैः शिवानंद तिवारी

देश

डुमरांव (बक्सर) :  वर्ष 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने हो चुकी है। कोई किसी भी स्तर पर अपनी कोशिश को हाथ से जाने देना नहीं चाहता है। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल कर केन्द्र में सरकार बनाएगी। वर्तमान में जो भाजपा की जो लोकसभा की सीट है कई पार्टियों के छोड़ने से पहले ही कम होती जा रही हैं। भाजपा की चुनाव में जो भी सीट है, उसमें आधा भी उसे नहीं मिलने जा रहा है। इसका दावा करते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य शिवानंद तिवारी ने डुमरांव में एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि जदयू व राजद के विलय की बात मेरी समझ में ऐसा नहीं होने जा रहा है।

वहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा की हम अगला लोकसभा चुनाव पूर्ण बहुमत से जीत हासिल कर महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात को आदर्श सरकार कहती है। तो फिर चुनाव में चालीस सभाएं पीएम नरेन्द्र मोदी क्यों कर रहे हैं।

उन्हें सरकार जाने का डर हो गया है। इसके पहले सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन डुमरांव के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण श्रीवास्तव ,शिक्षक नेता व भष्माकर दूबे आदि ने फूल माला व शॉल से सम्मान देकर स्वागत किया और अपनी बातों को भी रखा। इस मौके पर राजद नेता अखिलेश सिंह यादव, मेहदी हसन, जगनारायण यादव के साथ ही प्रदीप शरण, समाजसेवी श्याम जी प्रसाद,शिक्षक नेता भस्माकर दूबे,मनोज कुमार श्रीवास्तव,आशुतोष लाल,रिंकू यादव,ओमप्रकाश दूबे, कमलेश सिंह, मो यूसुफ, मेराज,अर्जुन कुशवाहा, बंगाली,शारदा,सहित दर्जनों राजद के नेता मौजूद थे।इसके पहले वे अखिलेश सिंह यादव के गांव कुल्हवां के साथ अन्य साथियों के घर भी पहुंचे थे।

जहां बक्सर में लोक अभियोजक नन्द गोपाल प्रसाद की बेटी की दहेज मुक्त हुए शादी समारोह में शामिल हो आशीर्वाद दिए। इसके साथ ही महागठबंधन के नेताओं का जहां मनोबल बढ़ता दिख रहा है वहीं भाजपा इसे अपनी चुनौती मानकर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *