पटना नगर निगम चुनावः एक्टिव हुए प्रत्याशी, मैदान में हैं 31 मेयर उम्मीदवार

देश
मेयर उम्मीदवार कुसुमलता वर्मा का पलड़ा भारी पड़ रहा है। क्योंकि कुसुमलता वर्मा पहली बार मैदान में हैं इसलिए इनको कहीं विरोध का सामना करना नहीं पड़ रहा है। साथ ही इनके साथ कायस्थ वोट के साथ अन्य जातियों का भी वोट सरप्लस है। इतना ही नहीं इनके पति सुजीत वर्मा कायस्थ समाज के कदावर नेताओं में शुमार हैं, तो इसका भी उन्हें लाभ मिलना लाजिमी है।

पटनाः राजनीति खेल सत्ता का। हर पदों की अलग गरिमा होती है। हर राजनीतिक जो चुनावी मैदान में होते हैं उन्हें जीत का दावा करते देखा जा सकता है। सबको पता है कि एक चाहे जितने लोग मैदान में हों मगर किसी न किसी एक की ही जीत तय है। पटना नगर निगम, जहां बिहार की आन बान शान की लड़ाई होती है। कल कौन था, उसने क्या किया, आगे उससे कितनी उम्मीदे हैं, यह बात किसी से छूपी हुई नहीं है। लेकिन सभी की लड़ाई पदेन मेयर सीता साहू के साथ ही है। ये बात अलग है कि इस बार सीता साहू राजनीतिक गोटी को भुनाने में काफी पिछड़ती नजर आ रही है। ऐसे में जाहिर सी बात है की महिला सशक्तिकरण की कड़ी में जो होगा वही मैदान-ए-जंग में सिक्शत देकर अपनी जगह बनाएगा।

पटना नगर निगम चुनाव की दोबारा घोषणा के साथ ही मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रचार के एक्टिव मोड में आकर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। उम्मीदवारों ने अपने पहले के पोस्ट को ही प्रचार के सोशल मीडिया पर फिर से शेयर करना शुरू कर दिया है। हलांकि चुनाव चिह्न नहीं बदलने से प्रत्याशियों को राहत मिली है। एक बात और है कि पटना नगर निगम का निर्णायक वोट कायस्थों का है, वैसे में दो कायस्थ प्रत्याशी लगातार एक्टिव मोड में उनमें एक हैं कुसुमलता वर्मा तो दूसरी हैं माला सिन्हा। इनदोनों प्रत्याशियों से लोग प्रभावित भी हो रहे हैं। मगर दोनों के राजनीतिक बिसात पर जब चर्चाए हो रही हैं तो उनमें मेयर उम्मीदवार कुसुमलता वर्मा का पलड़ा भारी पड़ रहा है। क्योंकि कुसुमलता वर्मा पहली बार मैदान में हैं इसलिए इनको कहीं विरोध का सामना करना नहीं पड़ रहा है। साथ ही इनके साथ कायस्थ वोट के साथ अन्य जातियों का भी वोट सरप्लस है। इतना ही नहीं इनके पति सुजीत वर्मा कायस्थ समाज के कदावर नेताओं में शुमार हैं। वहीं माला सिन्हा चुंकि पहले से वार्ड पार्षद हैं तो जाहिर सी बात है कि सीता साहू की तरह इन्हें भी जनसंपर्क में कई विरोधों से गुजरना पड़ रहा है। इन दोनों कैंडिडेटों के अलावे अन्य प्रत्याशी भी जमीनी स्तर पर कमोबेश प्रचार शुरू कर चुके हैं। जनसंपर्क के लिए अपने समर्थकों की फिर से लिस्ट तैयार की जा रही है। सूत्रों की मानें तो भले ही रुपयों के बूते, बाहुबल के बूते चुनाव लड़ने की कवायद चाहे कितनी भी की जाए, मगर जनता बहुत सेंसिटिव और गंभीर हो गई है, उसे क्या करना है, किसकों चुनना है इसको लेकर गंभीरता से वेट एंड वाट की स्थिति बनाए हुए हैं। इसलिए कौन होगा पटना का मेयर और डिप्टी मेयर इसको लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल प्रतीत होता है। लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि जिनके पास कायस्थ का बड़ा वोट बैंक है और अन्य बिरादरी में भी पकड़ है उनकी जीत पक्की मानी जा सकती है। चुनाव आयोग की भी पैनी नजर है इसलिए कैंडिडेट और उनके समर्थक पैसों का खेल बहुत ही संभलकर खेलेंगे ताकि उनको इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़े।

*एक नजर मेयर पद के प्रत्याशी पर*

  • अंजू सिंह- शिकारपुर पटना सिटी
  • अनुराधा चौधरी – विद्यापति भवन के पीछे
  • आरती सिंह – राजीव नगर
  • कांति देवी – बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी
  • कुसुम लता वर्मा – चितकोहरा
  • नूतन कुमारी- गोरिया टोली
  • पिंकी यादव – पोस्टल पार्क
  • पुष्पलता सिन्हा – पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग
  • पुष्पा देवी – उत्तरी नेहरू नगर
  • पुनम गुप्ता – बाकरगंज
  • बबीता कुमारी – न्यू बहादुरपुर रोड
  • विनीता कुमारी – हाउसिंग लोहिया नगर
  • मधु मंजरी – राजीव नगर
  • महजबीं – आलमगंज
  • माला सिन्हा – पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग
  • मोसर्रत परवीन – करबिगहिया
  • रजनी देवी – कुर्जी मोड़, दीघा
  • रत्ना पुरकायस्थ – शास्त्रीनगर
  • रानी कुमारी – गुलजारबाग
  • विनिता शर्मा – मैनपुरा
  • रीता रस्तोगी – कचौड़ी गली, पटना सिटी
  • रुचि अरोड़ा – झाउगंज, पटना सिटी
  • विनीता सिंह उर्फ विनीता बिट्टू सिंह – पुनाईचक
  • वीणा कुमारी – बिस्कोमान कॉलोनी, पटना सिटी
  • वीणा देवी – नंद गोला पटना सिटी
  • श्वेता झा – भागवत नगर
  • सरिता नोपानी – फ्रेजर रोड
  • सीता साहू – बड़ी पटन देवी
  • सुचित्रा सिंह – कुर्जी
  • सोनी कुमारी – चांदमारी रोड
  • स्वाती कनोडिया – झाउगंज
  • स्वाति अग्रवाल – गांधी सेतु चौक

*एक नजर डिप्टी मेयर प्रत्याशी पर*

  • अंजना गांधी – किला रोड, पटना सिटी
  • डॉ नीलम गुप्ता – कांटी फैक्ट्री रोड
  • अंजु देवी – आरएमएस कॉलोनी, कंकड़बाग
  • कंचन देवी – बीएमदास रोड
  • कुसुम देवी – गोलकपुर
  • गुड़िया कुमारी- शास्त्री नगर
  • तेजस्विनी ज्योति – चांदपुर बेला
  • बबीता देवी – पटना सिटी
  • मंजु कुमारी – चुटकिया बाजार
  • ममता देवी – मखदुमपुर दीघा
  • रानी कुमारी – पीएनटी कॉलोनी
  • रेखा कुमारी – दलदली रोड
  • रेश्मी – नया गांव, मुसल्लहपुर
  • विभा देवी – छक्कन टोला
  • सीमा कुमारी – अशोक नगर
  • सुमिता देवी – दीघा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *