गाजीपुर (यूपी): डुमरांव राज हाई स्कूल के चर्चित शिक्षक स्व. रामाकांत सिंह उर्फ एमएससी मास्टर साहब की पत्नी व यूपी के युवराज पुर की लोकप्रिय पूर्व प्रधान सुहागी देवी की श्राद्धकर्म पर ग्रामीणों समेत कई दिग्गजों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। एडीजे प्रथम सन्दीप सिंह, एडीजे पॉक्सो राकेश गुप्ता, तहसीलदार अभिषेक कुमार राय,पत्रकार संजय सिंह,तारनपुर के पूर्व प्रधान मन्यू सिंह, यूपी के पूर्व चीफ इंजीनियर ओम प्रकाश सिंह, शारदा देवी, मेदनीपुर के पूर्व प्रधान रमेश सिंह जंगीपुर के सपा एमएलए डॉक्टर वीरेंद्र यादव ,एबीवीपी के उत्तरप्रदेश के वरीय नेता डॉक्टर विष्णुप्रताप सिंह , वीरप्रकाश सिंह, आईपीएस अधिकारी राजनेश सिंह,पत्रकार मनीष सिंह, समेत आदि गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया। बता दें कि इनके बड़े पुत्र शहीद विश्वम्भर सिंह सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेट थे, जो पंजाब के तरणतारण में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। वहीं उनके बेटो में कमलेश सिंह पत्रकार, रमेश सिंह उत्तराखण्ड में फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर व छोटा बेटा दिनेशकांत सिंह इंटर कॉलेज, आगरा में प्राचार्य हैं। मालूम हो कि पत्रकार कमलेश सिंह की माता सुहागी देवी का निधन बुधवार को उनके गांव युवराजपुर में हो गया था।

डुमरांव में लंबे समय तक रह चुकी सुहागी देवी अपने कुशल व्यवहार के बल पर गाजीपुर जिले के युवराजपुर ग्राम सभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट प्राप्त कर वर्ष 2015 से 2020 तक प्रधान रह कर लोगों की सेवा करती रही। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षाविदों, पत्रकार बन्धुओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद शिवानन्द तिवारी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनवर अली,जदयू के वरीय नेता रामबिहारी सिंह, यूपी के पूर्व मंत्री सह वर्तमान सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, राज सिंह ,पत्रकार संजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी, राजकुमार गुप्ता, सुधांशु चौबे, अमर उजाला ब्यूरोचीफ नीतीश सिंह, प्रदीप जायसवाल, नेपाली तिवारी,रामनाथ तिवारी,मनोज कुमार, श्यामजी प्रसाद गुप्ता,मोहन प्रसाद गुप्ता, भष्माकर दूबे, रूपेश सिंह, अशोक सिंह,श्रद्धानन्द तिवारी,हरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,उदय सिंह, अजीतपाल सिंह,टेल्हा सिंह,चिंटू सिंह,अनिल मिश्रा,पवन मिश्रा,रितेश कुमार,हर्ष सिंह,बबलू आदि श्रद्धांजलि दी।

