भोजपुर के फरना गांव में चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत, कलश यात्रा और जलभरी को ले गंगा नदी के तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

धर्म ज्योतिष

-डॉ.सुरेंद्र सागर
भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखण्ड स्थित फरना गांव में श्री श्री जगत जननी मां काली मंदिर प्रांगण में गुरुवार से चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत जगत जननी के जयघोष और जयकारे के साथ प्रारम्भ हुआ।पहले दिन के धार्मिक कार्यक्रम को लेकर गांव और आसपास के हजारों नर नारी और बच्चे मन्दिर प्रांगण पहुंचे जहां से लंबी दूरी तक कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।श्रद्धालु और भक्तगण फरना स्थित मंदिर प्रांगण से केशोपुर गंगा नदी के घाट तक कलश यात्रा के साथ पहुंचे और वहां से गंगा जल लेकर जय माँ जगतजननी के जयघोष और जयकारे के साथ मन्दिर की तरफ वापस लौट पड़े।
फरना से केशोपुर गंगा नदी के सुरम्य घाट और केशोपुर गंगा नदी के सुरम्य तट से वापस फरना मन्दिर लौटने तक के सफर पर पूरा इलाका मां जगत जननी के जयकारे से गूंज उठा।
माहौल ऐसा की सब इसके साक्षी बनने को बेताब थे।पूरी तरह अनुशासित और कतारबद्ध पंक्ति में चल रही कलश यात्रा आम नागरिकों के आरा बड़हरा सड़क से आने जाने वालों की असुविधा न होने का पूरा ख्याल रख रही थी।मन्दिर के धार्मिक आयोजन से जुड़े आयोजनकर्ता श्रद्धालुओ के साथ साथ सड़क से आने जाने वालों और खासकर मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधाओं का भी ख्याल रख रहे थे ताकि उनकी परीक्षा न छूट पाए और वे बिना सड़क जाम और बिना किसी अव्यवस्था के परीक्षा केंद्रों तक ससमय पहुंच जाएं।
फरना स्थित श्री श्री जगत जननी मां काली मंदिर में आयोजित हो रहे चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य अजित पाण्डेय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 17 फरवरी को मन्दिर में अखंड हरिकीर्तन का कार्यक्रम होगा जबकि 18 फरवरी को सायं चार बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस भजन संध्या के कार्यक्रम में भोजपुर समेत राज्य के कई बाल कलाकारों के भजन का जलवा दिखेगा।इसी दिन बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं पूर्व आईपीएस गुप्तेश्वर पाण्डेय जी महाराज का कथा वाचन भी होगा।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य अजित पाण्डेय ने बताया कि चार दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन मन्दिर परिसर में हवन और भंडारे का कार्यक्रम होगा और देर शाम देवी जागरण गीतों की प्रस्तुति भी होगी।
फिलहाल बड़हरा प्रखण्ड का फरना गांव पूरी तरह धार्मिक माहौल में डूबा हुआ है और पूरे गांव और आसपास के इलाके में लोगों के बीच उत्साह और उमंग का वातावरण कायम हो गया।कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े गांव और आसपास के नवयुवकों ने पूरी व्यवस्था की कमान संभाल ली है।
फरना पंचायत की मुखिया विजयन्ती देवी का भरपूर सहयोग भी मन्दिर प्रांगण में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में जुटे सदस्यों और नवयुवकों को मिल रहा है।पूरा का पूरा गांव भक्ति और पूजा अर्चना के माहौल में रंग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *