पश्चिम चंपारणः लौरिया में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा। कहा- ये स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है। यह चंद्रगुप्त मौर्य और चाणाक्य की धरती है। चंपारण की धरती को प्रणाम करता हूं। पंडित राम कुमार शुक्ल को भी मैं प्रणाम करता हूं। बिहार की जनता का अभिवादन करता हूं। महागठबंधन में राजद और जदयू का गठबंधन पानी और तेल का गठबंधन है। प्रधानमंत्री के वर्ष 2024 में जगह खाली नहीं है। विकासवादी अब अवसरवादी बन गए हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी। वादा के मुताबिक हमने नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार जी को जो करना है करें। प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार किया। हत्या, अपहरण की घटना बढ़ी है, बालू और शराब माफिया फिर से जिंदा हो रहे हैं। जहरीली शराब की बिक्री रुकनी चाहिए। दल बदल करने वालों का खात्मा होना चाहिए। केंद्र की प्राथमिकता में बिहार के लोग हैं। 15 हजार करोड़ के तीन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दिए। पहला बेतिया-पटना तमकुहीं तक, दूसरा गोरखपुर से सिलीगुढ़ी और तीसरा बेतिया-पटना हाइवे का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन नीतीश बाबू ने जमीन ही नहीं दी क्योंकि लालू प्रसाद यादव जी का दबाव है। रक्सौल के हवाई अड्डे के लिए भी जमीन नहीं मिली। नीतीश बाबू ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है लेकिन नीतीश बाबू तारीख नहीं बता रहे हैं। लोकतंत्र में पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर वादा किया है तो तारीख बताएं कि तेजस्वी प्रसाद यादव को वो कब मुख्यमंत्री बनाएंगे। राजद के विधायक रोज मांग कर रहे हैं। थारु समाज के लोगों को प्रधानमंत्री ने सम्मान दिया। गंडक नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया। वाल्मिकी नगर रामायण सर्किट से जुड़ेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर एनडीए को जीत दिलाएं और नरेंद्र मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं।