11 मार्च से गंगोत्री से शुरु होगी मैराथन दौड़ के माध्यम से ‘गंगज्योत’
जैन धर्म के लोकेश मुनी ने दिल्ली में किया शुभारंभ
दिल्लीः कंस्टीच्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में जैन धर्म के संत लोकेश मुनी ने दीप प्रज्वलित कर ‘गंगज्योत’का शुभारंभ किया। आईडीपीटीएस ने गंगा के संरक्षण, पर्यावरण, पर्यटन, खेल जैसी कई क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए इस गंगज्योत को शुरु किया है। 11 मार्च से गंगोत्री से शुरु होकर गंगा के किनारे-किनारे मैराथन दौड़ करते हुए सैकड़ो लोग पटना पहुंचेंगे। इस दौरान आईडीपीटीएस के साथ कई अन्य संस्थाएं भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगी।
सभी संस्थाएं अपने-अपने तरीके से कोई गंगा की सफाई के लिए जन जागरुकता अभियान चलाएगा, तो कोई गंगा किनारे पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश देने के लिए पौधारोपण और पौधे का वितरण करेंगे, ताकि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाई जा सके। ग्रामीण परिवेश की विलुप्त होती परंपराओं, खेल, भोज्य पदार्थ को भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है, जिसका प्रदर्शन पटना में 27 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान गंगा की स्वच्छता को लेकर गंगा नदी के संरक्षण और स्वच्छता अभियान के लिए शुरु की गई इस मुहिम में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक क्षेत्रों के अलावे दुनिया के अनेक देशों से फिल्म जगत की हस्तियां इस अभियान का हिस्सा बन रही हैं। इस आयोजन के बारे में बताते हुए कैप्टन प्रवीण कुमार ने कहा यह अभियान हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक साबित होगा। इसके लिए सभी को निमंत्रण दिया गया है। सभी लोगों ने इसे स्वीकार किया है और अपना भरपुर सहयोग भी दे रहे हैं।