बक्सर: कुंवर वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने 1857 गदर के महान सेनानी रण बांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह जी की आरा में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के द्वारा कुंवर सिंह जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर बढ़ी तत्परता की बात सुनकर प्रसन्नता हुई। आगे उन्होंने कहा कि पिछले साल आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर जगदीशपुर में 23 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम की वजह से जदगीशपुर का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। मगर अफसोस इस बात की है कि कुंवर सिंह का कहीं उसमें जिक्र तक नहीं है।
श्री सिंह ने आगे बताया कि कुंवर सिंह के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है। वहीं कौन क्या करता है इसके लिए सभी स्वच्छंद है। परंतु कुंवर वाहिनी ने सभी जाति-धर्म के लोगों के साथ मिलकर जो 80 फूट की प्रतिमा का जगदीशपुर में निर्माण करने हेतु संकल्प लिया है उसको पूरा करने के लिए लगातार प्रवास किया जा रहा है।
कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने यह भी बताया कि पिछले छह माह से वह बिहार के अलावे झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों का दौरा कर चुके हैं और लोगों से मिल चुके हैं। बाबू साहब की 80 फूट की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए सभी तन-मन और धन से सहयोग करने को तत्पर हैं। वीर सेनानी की बिखरी हुई कृर्तियों को संग्रहित करने का निर्णय लिया गया था उसको पूरा करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जनसंपर्क कर यथा संभव सहयोग की अपेक्षा की जाती है। बिहार के जगदीशपुर के इस महान योद्धा ने 1857 के गदर में 9 माह में 15 युद्ध किए और उसमें किसी में भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। ऐसे महान सपूत की याद में जगदीशपुर की पावन धरती पर बड़े भूखंड पर नीचे ऑडिटोरियम, अतिथिशाला, लाइब्रेरी, संग्रहालय सहित अन्य जरुरत की चीजों का निर्माण किया जाए साथ ही इस भव्य भवन के ऊपर बाबू वीर कुंवर सिंह जी की 80 फूट की प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा ताकि यह एक ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल के रुप में विकसित किया जा सके।

