आरा में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट पाट करने वाले अपराधियों से भिड़ने वाले मुन्नू सिंह को किया सम्मानित

Uncategorized


शाहाबाद ब्यूरो
आरा में पिछले दिनों एक पेट्रोल पम्प कर्मी से दिनदहाड़े साढ़े चार लाख रुपये की लूट कर भाग रहे हथियारबंद अपराधियों की पुलिस मुठभेड़ और फायरिंग के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर घेरेबंदी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कराने वाले शहर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नू सिंह को जिले के सामाजिक और राजनैतिक लोगों ने शनिवार को फूल मालाओं के साथ स्वागत और अभिनन्दन कर उन्हें सम्मानित किया।इस दौरान मुन्नू सिंह  द्वारा उठाये गए साहसिक कदम और अपराधियों के साथ मोर्चेबन्दी की सर्वत्र सराहना हो रही है।आरा में इस युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ आम आदमी की जिम्मेवारियों का अहसास भी कराया है।मुन्नू सिंह के जान की बाजी लगाकर अपराधियों की गिरफ्तारी कराने में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग की भी परवाह न किये जाने की बात इनदिनों सुर्खियों में है और अपराधियों के विरुद्ध जंग में कूद पड़ने वाले  मुन्नू सिंह ने शहर के नागरिको को यह संदेश भी देने की कोशिश की है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लड़ने की जिम्मेदारी न सिर्फ सरकार और प्रशासन की है बल्कि अपराधियों के विरुद्ध लड़ने की  समाज की भी बड़ी जिम्मेदारी है।
आरा शहर की एकमात्र निर्विरोध वार्ड पार्षद और नगर की पूर्व डिप्टी मेयर  श्रीमती मालती देवी के पुत्र मुन्नू सिंह को उनके साहसिक कार्यों के लिए श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश महामंत्री सह प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समीर सिंह,अधिवक्ता  धीरेन्द्र प्रताप सिंह,हिन्दू जागरण मंच के जिला  महामंत्री  विशाल सिंह,फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के युवा नेता श्री राम सिंह  समेत कई लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया।
मुन्नू सिंह के अपराधियों को गिरफ्तार कराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने के फैसले को साहसिक फैसला बताया गया और लोगों ने कहा कि समाज के जागरूक लोग अगर ऐसे ही अपनी जिम्मेवारियों को पूरा करने पर उतर आए तो शहर में अपराध और अपराधियों का सफाया हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *