पटना 28 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक महेन्द्र नारायण झा आजाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की ।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। वे दरभंगा के घनश्यामपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार एवं बहेरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे थे। वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
