केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आरा रमना मैदान के सौंदर्यीकरण और पार्क का किया निरीक्षण,पार्क में टिकट की व्यवस्था खत्म करने का दिया आदेश

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर
आरा के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने रविवार को एनटीपीसी के सहयोग से चल रहे रमना मैदान के सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने रमना मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क का भी निरीक्षण किया।
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने  उनके साथ चल रहे एनटीपीसी के अधिकारियों को रमना मैदान के सौंदर्यीकरण कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने और रमना मैदान के बाहरी हिस्सों में हुए अतिक्रमण को हटाकर उसमें उद्यान लगाने का निर्देश दिया।उन्होंने रमना मैदान में रह रहे बंजारों  को यहां से हटाकर  इस मैदान को खाली कराने का भी निर्देश दिया।उन्होंने नगर निगम द्वारा मैदान में पुराने उपकरणों को रखे जाने पर भी आपत्ति जताई और इसे हटाने का निर्देश दिया।
वीर कुंवर सिंह पार्क का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क की दीवारें हटाकर इसे स्टील के ट्रांसपेरेंट पाइप से कम ऊंचाई तक के घेरे का निर्माण करें ताकि पार्क की हर एक गतिविधियों को दूर से भी देखा जा सके।असामाजिक तत्वों,गंजेड़ीयों और नशेड़ियों की हर गतिविधियों को देखकर उस पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने पार्क में टिकट की खरीद बिक्री पर भी रोक लगाने के आदेश साथ चल रहे अधिकारियों को दिया और कहा कि टिकट खरीदकर पार्क में प्रवेश करने का सिस्टम बन्द कर दें।शहर और जिले का कोई भी नागरिक अपने शहर के केंद्र में स्थित  एक मात्र वीर कुंवर सिंह पार्क में उद्यान घूमने और टहलने  निःशुल्क जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वे वन विभाग के डीएफओ से बात करके पार्क के भीतरी हिस्सों की साफ सफाई,बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
केंद्रीय मंत्री के निरीक्षण के दौरान उनके सांसद प्रतिनिधि ई.धीरेन्द्र सिंह,भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय सिंह,भाजपा नेता तारकेश्वर ठाकुर, अजय सिंह,संजय कुमार सिंह,केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव राज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नू सिंह,डॉ. सुरेन्द्र सागर समेत कई लोग उनके साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *