आरा में बाइक चोरी से परेशान हैं शहरवासी, चोरी की बाइक के साथ पकड़े गए चोर को लोगों ने किया पुलिस के हवाले

देश


शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटनाओं ने शहर वासियों की नींद उड़ा दी है।मंगलवार को एकबार फिर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक चोर को लोगों ने रमना मैदान के आसपास से बाइक के साथ पकड़ लिया।देखते ही देखते रमना मैदान महावीर स्थान के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई।इतने ही में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए चोर के फोन कर बुलाये जाने पर उसके कुछ सहयोगी भी रमना मैदान पहुंच गए और किसी न किसी बहाने उसे भगाने का प्रयास करने लगे।मौके पर मौजूद कुछ लोगो द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस और पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचित करने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और देखते ही देखते  नवादा थाना की पुलिस की गाड़ी रमना मैदान पहुंच गई।पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने राहत की सांस ली और बाइक चोर को पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया।चोर को लेकर  पुलिस थाना के लिए रवाना हुई।बाइक के साथ चोर को पकड़ने वाले रितेश कुमार ने बताया कि जैसे ही बाइक चोरी हुई उनके और उनके साथी बाइक को ढूंढने के लिए आसपास के इलाकों में दौड़ पड़े।इतने ही में रमना मैदान के आसपास बाइक के साथ चोर को पकड़ लिया गया।
बता दें कि इनदिनों आरा में बाइक चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है।पिछले दिनों शिवगंज मोड़ से अभिषेक अखौरी की पैसन बाइक चोरों ने उड़ा ली।इसे लेकर भी उन्होंने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराया है लेकिन बाइक बरामद नही की जा सकी है।
अब जबकि शहर के अतिव्यस्ततम इलाके से बाइक चोरी के साथ चोर पकड़ा गया  है तो उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद पुलिस को आरा में हो रहे बाइक चोरी को लेकर अहम सुराग मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *