वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 का आम बजट पेश किया। अपने 1 घंटे 31 मिनट के भाषण में उन्होंने 35 सेकंड कोरोना महामारी में खराब होती मेंटल हेल्थ को भी दिए। सीतारमण ने कहा कि इस महामारी ने सभी उम्र के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। उन्होंने ऐलान किया कि देश में मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके लिए देश भर में 23 मानसिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे।
सीतारमण के अनुसार, टेली मेंटल हेल्थ सेंटर्स में लोगों को मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों पर जागरूक किया जाएगा। उन्हें डॉक्टरों से सलाह और इलाज भी मिल सकेगा। इसका नोडल सेंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस बेंगलुरु होगा। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बेंगलुरु इन केन्द्रों को टेक्निकल सपोर्ट देगा।